NID ने डिजाइन एप्टिट्यूड टेस्ट प्रीलिम्स के रिजल्ट जारी किए, ऐसे करें चेक

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (NID) ने 2024 सेशन के लिए बैचलर ऑफ डिजाइन (BDes) कार्यक्रम में एडमिशन के लिए एंट्रेंस डिजाइन एप्टिट्यूड टेस्ट (DAT) के प्रीलिम्स एग्जाम के रिजज्ट घोषित कर दिए हैं. जो उम्मीदवार इस एग्जाम में शामिल हुए थे वे अपने रिजल्ट NID के प्रवेश पोर्टल admissions.nid.edu पर देख सकते हैं.

सिंपल स्टेप्स में चेक करें रिजल्ट

NID की ऑफिशियल admissions.nid.edu पर जाएं.

BDes – Design Aptitude Test प्रीलिम्स 2024 रिजल्ट्स लिंक पर क्लिक करें.

अपना ईमेल पता और पासवर्ड दर्ज करें.

रिजल्ट चेक करें और स्कोरकार्ड डाउनलोड करें.

मेन्स एग्जाम के लिए सिलेक्शन प्रोसेस

प्रीलिम्स एग्जाम के रिजल्ट्स के आधार पर सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को मेन्स एग्जाम में बैठने का मौका मिलेगा. BDes कार्यक्रम के फाइनल रिजल्ट की घोषणा के लिए NID प्रीलिम्स एग्जाम में प्राप्त अंकों को 40 प्रतिशत और मेन्स एग्जाम के अंकों को 60 प्रतिशत वेटेज देगा. नतीजों के साथ ही NID ने फाइनल रिजल्ट्स के लिए कट-ऑफ मार्क्स भी घोषित कर दिए हैं. इसमें जनरल और जनरल-EWS श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए 50 प्रतिशत, OBC-NCL श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए 45 प्रतिशत और SC, ST, PwD श्रेणियों के कैंडिडेट्स के लिए 40 प्रतिशत होगा. वहीं विदेशी कैंडिडेट्स के लिए 50 प्रतिशत कट ऑफ रहेगा.

NID के विभिन्न कैंपस जैसे अहमदाबाद, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और असम में BDes कोर्स उपलब्ध हैं. फाइनल रिजल्ट के बाद इन संस्थानों में प्रवेश के लिए एक जनरल काउंसलिंग आयोजित की जाएगी. कैंडिडेट्स को आगे की जानकारी के लिए प्रवेश पोर्टल पर नियमित रूप से विजिट करने की सलाह दी जाती है.

रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.