राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSSB) ने राजस्थान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन यानी NHM और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी के लिए कई पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. RSSB इस प्रोसेस में कुल 13,252 पदों पर भर्ती करेगा. 12वीं पास कैंडिडेट्स भी इसके लिए एप्लीकेशन कर सकते हैं. एप्लीकेशन की प्रोसेस 2 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है और लास्ट डेट 1 मई 2025 रखी गई है. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे इस अवधि के भीतर अपना एप्लीकेशन जमा कर दें क्योंकि समय सीमा के बाद एप्लीकेशन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
यह भर्ती हेल्थ केयर और हेल्थ एजुकेशन फील्ड्स में की जानी है. इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, नर्स, लैब टेक्नीशियन और दूसरीं IMP पोस्ट्स शामिल हैं. RSSB ने NHM के तहत 8,256 और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी के तहत 5,142 पदों का विज्ञापन इससे पहले निकाला गया था जिसमें अब कुछ बदलाव किए गए हैं. इन पदों के लिए कैंडिडेट्स को 12वीं साइंस सब्जेक्ट्स से मांगी गई है. कुछ पदों के लिए अतिरिक्त डिप्लोमा की भी आवश्यकता होगी है.
कैसे करें अप्लाई
इन भर्तियों में अप्लाई करने कैंडिडेट्स को RSSB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. एप्लीकेशन लेटर 2 अप्रैल 2025 से ऑनलाइन उपलब्ध हैं. अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स से एप्लीकेशन फील भी ली जाएगी. जनरल कैटेगरी के लिए 600 रुपये फीस रखी गई है जबकि रिजर्व्ड कैटेगरीज (OBC-NCL, EWS, SC, ST और दिव्यांग) के लिए 400 रुपये है. रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस 1 मई 2025 की रात 11:59 बजे पूरी हो जाएगी.
कब होगा एग्जाम
RSSB भर्ती के लिए जून 2025 में एग्जाम आयोजित करवाएगा. एग्जाम खत्म होने के बाद रिजल्ट्स नवंबर 2025 में घोषित होने की संभावना है. लंबे समय बाद स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्तियां निकली हैं ऐसे में कैंडिडेट्स पूरी तैयारी से एग्जाम दें. आगे की जानकारी आपको RSSB की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी.
इस भर्ती में 13,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जा रही है जो कि 12वीं पास कैंडिडेट्स के लिए एक बड़ा अवसर है. इच्छुक कैंडिडेट्स को इसमें जल्दी अप्लाई करना चाहिए.
ऑफिशियल नोटिस पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.