सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी CBSE ने 10th और 12th के बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले उन छात्रों के लिए स्पेशल एग्जाम की तारीखों का ऐलान कर दिया है जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था.
सीबीएसई ने इसके लिए 2 अप्रैल 2025 को नोटिफिकेशन जारी किया है. क्लास 10th के छात्रों के लिए विशेष परीक्षा 7 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जाएंगी. वहीं क्लास 12th के छात्रों के लिए यह परीक्षा 11 अप्रैल 2025 को होंगी.
सीबीएसई ने इस संबंध में सभी स्कूलों से कहा है कि वे संबंधित छात्रों को इस बारे में सूचित करने को कहा है जो बोर्ड एग्जाम नियत समय पर नहीं दे पाए थे. बोर्ड ने यह भी कहा कि परीक्षा केंद्र वही होंगे जो पहले से छात्रों को आवंटित किए गए थे. इसके अलावा ऐसे छात्रों के लिए नए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे. बोर्ड ने यह स्पष्ट किया है कि छात्रों को परीक्षा में बैठने से पहले नए एडमिट कार्ड की जरूरत होगी.
कब करवाए गए थे बोर्ड एग्जाम्स
गौरतलब है कि सीबीएसई ने क्लास 10th की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक आयोजित की थी. जबकि क्लास 12th की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगी. इस बार करीब 44 लाख छात्र देश और विदेश के 8,000 स्कूलों से सीबीएसई कक्षा 10 और 12 की परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्य थे.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए और अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सीबीएसई की वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है.
स्पेशल एग्जाम का शेड्यूल देखने के लिए यहां क्लिक करें.