दिल्ली यूनिवर्सिटी आए दिन किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में रहती है. यूनिवर्सिटी के साथ-साथ यहां का स्टाफ और छात्र भी कम चर्चा में नहीं रहते. हाल ही में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां डीयू की दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म की डायरेक्टर ने छात्रों से जूते से पीटने की धमकी दे दी. दावा किया जा रहा है कि यह पूरा वाकया मोबाइल कैमरे में भी कैद हो गया जो कि सोशल मीडिया पर कई यूजर्स द्वारा शेयर किया जा रहा है.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक छात्र हाल ही में पदस्थ हुईं डायरेक्टर प्रो. भारती गोरे से मिलने गए थे. छात्रों ने उनसे मिलने के बाद संस्थान में बेसिक जरूरतों के नहीं होने की बात कही. छात्रों ने जब अव्यवस्थाओं को लेकर डायरेक्टर प्रो. भारती गोरे से शिकायत की तो वह भड़क उठीं. आरोप है कि उन्होंने छात्रों से कहा ‘जूते से पीटूंगी, चुप रहो…’ ये कहकर वह चलीं गईं. अब यह मामला तूल पकड़ रहा है.
बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म संस्थान में 28 जनवरी 2025 को एक लेटर जारी हुआ था जिसमें कहा गया था प्रो. जेपी दुबे रिटायर होने वाले हैं जिनकी जगह पर प्रो. भारती बलभीमराज गोरे हिंदी विभाग को दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म का डायरेक्टर बनाया जा रहा है.
कौन हैं प्रो. भारती गोरे
नोटिस के मुताबिक भारती गोरे को 1 साल के लिए इस पद पर तैनात किया गया है. भारती गोरे ने बीए, एमए, पीएचडी और नेट, सेट क्वालिफाई किया है. 2001 से कोल्हापुर यूनिवर्सिटी से प्रो. भारती गोरे ने अपनी करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ पुणे में भी पढ़ाया है. 2008 से वह डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी औरंगाबाद में कार्यरत रहीं. यहां वर 5 जून 2024 तक रहीं जिसके बाद उन्हें दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बनाया गया.
झूठा बताया मामला
वहीं इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए प्रो. भारती गोरे ने कहा है कि छात्रों ने जो आरोप लगाए हैं वह सभी गलत हैं. उन्होंने कहा कि छात्रों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था और फर्जी वीडियो बनाकर उसे वायरल किया है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि बाद में अधिकारियों से छात्रों ने माफी मांगी थी जिसके बाद मामला शांत हो गया था.