IIT रुड़की ने जारी की Gate 2025 की फाइनल Answer Key, ऐसे करें चेक

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानी GATE 2025 की फाइनल आंसर की जारी कर दी है. कैंडिडेट्स के लिए प्रत्येक पेपर का मास्टर क्वेश्चन पेपर भी वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. जिन कैंडिडेट्स ने इस एग्जाम में भाग लिया था वे अब अपनी आंसर की और मास्टर क्वेश्चन पेपर को आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

GATE 2025 एग्जाम का आयोजन इस साल 1, 2, 15 और 16 फरवरी को किया गया था. इस एग्जाम को CBT मोड में किया गया था. एग्जाम का रिजल्ट 19 मार्च 2025 को घोषित किया गया था. अब फाइनल आंसर की जारी होने से उम्मीदवार अपने दिए गए आंसर्स के साथ तुलना कर सकते हैं और सही स्कोर का अनुमान लगा सकते हैं.

GATE 2025 Final Answer Key कैसे चेक करें?

GATE 2025 की ऑफिशियल वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं.

होम पेज पर “GATE 2025 Final Answer Key” लिंक पर क्लिक करें.

क्लिक करते ही एक नई विंडो खुलेगी जिसमें आंसर की का लिंक मिलेगा.

आपकी स्क्रीन पर आंसर Key की PDF खुल जाएगी.

आंसर Key को चेक कर सकते हैं.

आप आंसर Key को डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें.

आंसर Key चेक करने के लिए यहां क्लिक करें.

GATE 2025 की प्रोविजनल आंसर Key 27 फरवरी 2025 को जारी की गई थी और कैंडिडेट्स को आपत्ति दर्ज करने का समय भी दिया गया था. कैंडिडेट्स द्वारा की गई आपत्तियों को एक्सपर्ट्स ने चेक करने के बाद अब फाइनल आंसर की जारी की गई है.

GATE 2025 का स्कोरकार्ड 28 मार्च से 31 मई 2025 तक निःशुल्क डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेगा और यह तीन साल तक वैध रहेगा. इसके बाद जो उम्मीदवार इसे डाउनलोड नहीं कर पाते उन्हें 31 दिसंबर 2025 तक स्कोरकार्ड के लिए 500 रुपये प्रति पेपर शुल्क देना होगा.