संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC ने नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी एग्जामिनेशन्स (I) 2025 के लिए एडमिट कार्ड्स जारी कर दिया है. यह एग्जाम भारतीय सेना में करियर बनाने के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छा मौका है. इस एग्जाम के लिए उम्मीदवार अब UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.
NDA 1 2025 का एग्जाम 13 अप्रैल 2025 को पूरे देश में दर्जनों एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित किया जाएगा. इस एग्जाम में कुल 406 उम्मीदवारों को भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना में भर्ती किया जाएगा. एग्जाम दो शिफ्ट्स में आयोजित किया जाएगा जिसमें पहली शिफ्ट में गणित (Mathematics) का एग्जाम सुबह 10:00 से 12:30 बजे तक होगा. वहीं दूसरी शिफ्ट में General Ability Test – GAT दोपहर 2:00 से 4:30 बजे तक होगा. उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट और एक वैध फोटो आईडी कार्ड एग्जाम केंद्र पर लाना जरूरी है.
कैसे करें UPSC NDA 1 के एडमिट कार्ड
सबसे पहले अपने ब्राउज़र में upsc.gov.in ओपन करें.
वेबसाइट के होमपेज पर “What’s New” या “Examinations” टैब में जाकर “E-Admit Card: National Defence Academy and Naval Academy Examination (I), 2025” पर क्लिक करें.
लॉगिन पेज पर जाएं और “By Registration ID” या “By Roll Number” में से कोई एक चुनें. अपनी जानकारी जिसमे रजिस्ट्रेशन ID/रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड शामिल है फॉर्म में भरें.
सभी विवरण भरने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर होगा. सभी जानकारी ध्यान से देखें और डाउनलोड करें.
डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड को A4 आकार के पेपर पर प्रिंट करें.
अपडेटेड ब्राउजर का करें इस्तेमाल
UPSC ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय क्रोम या फायरफॉक्स जैसे अपडेटेड ब्राउज़रों का उपयोग करें ताकि कोई तकनीकी समस्या न हो. उम्मीदवार अपना नाम, रोल नंबर, एग्जाम सेंटर और टाइम जैसी जानकारी ध्यान से देख लें और उसी हिसाब से प्लान करें. अगर एडमिट कार्ड में किसी तरह की गलती है तो तुरंत UPSC से 011-23385271 पर संपर्क करें या ईमेल से समस्या को तुरंत सूचित कर सकते हैं.
उम्मीदवारों के ध्यान देना चाहिए कि वह एग्जाम सेंटर पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बिलकुल न ले जाएं. एग्जाम के लिए टाइम से 30 मिनट पहले सेंटर पहुंचें. किसी भी बदलाव की स्थिति में वेबसाइट पर जानकारी दी जाएगी ऐसे में उम्मीदवार UPSC की वेबसाइट पर अपडेट्स चेक करते रहें.