क्या आप इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि SSLC और PUC के बाद आगे क्या करें? यदि हां तो Tv9 कन्नड़ द्वारा आयोजित एजुकेशन समिट 2025 आपके लिए एक बढ़िया मौका है. यह एक ऐसा महामंच है जिसमें भारत और विदेश में उच्च शिक्षा के अवसर तलाशने वाले छात्रों को बड़ी मदद मिलेगी. 6 अप्रैल तक चलने वाली इस समिट का आयोजन बेंगलुरु के त्रिपुरावासिनी पैलेस मैदान में शुक्रवार से शुरू हो गया है, जिसमें पहले ही दिन बड़ी संख्या में छात्र पहुंचे.
Tv9 कन्नड़ की इस एजुकेशन समिट का महामंच सच गया है. समिट के पहले दिन छात्रों ने करियर को लेकर कई जिज्ञासाएं शांत कीं. इस समिट का उद्देश्य भी छात्रों की बेहतर को भविष्य की राह तलाशने में मदद करना है. इस कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित कॉलेजों की ओर से भी सहयोग किया जा रहा है. इसमें छात्रों को विशेषज्ञों से बात करने का मौका मिलेगा,
इन विषयों पर रहेगा फोकस
Tv9 कन्नड़ की इस एजुकेशन समिट में छात्रों को करियर से संबंधित समस्याओं के निराकरण के बारे में बताया जाएगा. इसमें खास तौर से इंजीनियरिंग, चिकित्सा, फार्मा, कला एवं विज्ञान, अग्नि सुरक्षा, होटल प्रबंधन, एनीमेशन, वाणिज्य, वित्त, अग्नि सुरक्षा, प्रबंधन आदि विभिन्न विषयों में उपलब्ध पाठ्यक्रमों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
ये जानकारी भी मिलेगी
एजुकेशन समिट में विभिन्न कोर्सों से जुड़ी जानकारी के साथ पात्रता मानदंडों के बारे में भी बताया जाएगा. समिट में प्रतिष्ठित विवि और संस्थानों के पेशेवर आमने-सामने बैठेंगे और छात्रों की समस्याओं का निराकरण करेंगे. इसमें छात्र अपने करियर पथ और आवश्यक शैक्षिक योग्यताओं के बारे में जान सकेंगे. यदि छात्र और अभिभावक उच्च शिक्षा के संबंध में किसी भी सवाल को लेकर कंफ्यूज हैं तो वह इस एजुकेशन समिट में आकर विशेषज्ञों से मार्गदर्शन ले सकते हैं. समिट में छात्रों का प्रवेश निशुल्क होगा, यहां पार्किंग की भी सुविधा है.