CBSE Board Result 2025: सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा खत्म, अब लाखों छात्रों को रिजल्ट का इंतजार, जानें क्या है अपडेट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई (CBSE) 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं खत्म हो गई हैं. 4 अप्रैल यानी बीते शुक्रवार को साइकोलॉजी के पेपर के साथ परीक्षा की समाप्ति हुई. सीबीएसई 10वीं और 12वीं दोनों बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत एक साथ 15 फरवरी 2025 से हुई थी. इसमें 10वीं की परीक्षा जहां 18 मार्च को ही खत्म हो गई थी तो वहीं 12वीं की परीक्षा अब खत्म हुई है. अब परीक्षा दे चुके लाखों छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है. आइए जानते हैं कि 10वीं और 12वीं दोनों बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट को लेकर क्या अपडेट है?

कितने छात्रों ने दी परीक्षा?

इस साल सीबीएसई 10वीं और 12वीं दोनों बोर्ड परीक्षाओं को मिलाकर करीब 42 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए. इसमें तीनों स्ट्रीम (साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स) को मिलाकर 17 लाख के करीब छात्र 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए. सीबीएसई ने तीनों स्ट्रीम मिलाकर कुल 120 विषयों की परीक्षा ली और अब छात्रों को इन सभी परीक्षाओं के रिजल्ट का इंतजार है.

कब जारी हो सकता है रिजल्ट?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10वीं और 12वीं दोनों बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट एक साथ ही जारी किए जाएंगे. माना जा रहा है कि 20 मई तक रिजल्ट घोषित हो सकता है. जब रिजल्ट जारी हो जाए तो परीक्षा में शामिल हुए छात्र उसे सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर देख सकते हैं.

सीबीएसई वेबसाइट्स के अलावा छात्र अपना रिजल्ट उमंग ऐप और डिजिलॉकर पर भी देख सकते हैं. डिजिलॉकर पर रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को digilocker.gov.in वेबसाइट या डिजिलॉकर ऐप पर साइन इन करना होगा या अपना अकाउंट बनाना होगा.

पिछले 5 साल में कब-कब जारी हुए रिजल्ट?

अगर पिछले पांच साल के रिजल्ट जारी होने की तारीखों की बात करें तो पिछले साल यानी 2024 में सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं दोनों बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट 13 मई को जारी किए थे, जबकि 2023 में 12 मई को और 2022 में कोरोना महामारी की वजह से 22 जुलाई को रिजल्ट जारी किया गया था. कोविड की वजह से ही 2021 और 2020 में भी रिजल्ट जारी करने में देरी हुई थी. 2021 में 3 अगस्त को और 2020 में 15 जुलाई को रिजल्ट घोषित किए गए थे.

ये भी पढ़ें: वेबसाइट के अलावा कहां-कहां चेक कर सकते हैं CBSE बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट? यहां जानें