6 April History: भाजपा की हुई थी स्थापना, खुसरो ने सलीम के खिलाफ कर दिया था विद्रोह, जानिए आज का इतिहास

भारत के राजनीतिक इतिहास में 6 अप्रैल का दिन एक महत्वपूर्ण मोड़ माना जाता है, क्योंकि यही वो दिन है जब विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा की स्थापना हुई थी. इसके अलावा खेल जगत के लिए भी यह दिन खास है, क्योंकि आज के दिन ही 1896 में ओलंपितक खेलों का आगाज हुआ था. इसकी शुरुआत एथेंस शहर से हुई थी.ये ओलंपिक खेल लगभग 1500 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद दोबारा शुरू किए गए थे, जब रोमन सम्राट थियोडोसियस ने प्राचीन ओलंपिक पर रोक लगा दी थी.

इसके अलावा मुगल इतिहास में आज के दिन ही शहजादा खुसरो ने सलीम के खिलाफ विद्रोह कर दिया था. 1606 तक सलीम मुगल सम्राट बन चुका था और उसे जहांगीर के नाम से जाना जाता था. खुसरो जहांगीर का सबसे बड़ा बेटा था. उसने मुगल सल्तनत के खिलाफ बगावत की और पंजाब की ओर बढ़ा, लेकिन जहांगीर की सेना ने उसे पराजित कर दिया था.

6 अप्रैल को घटी अन्य घटनाएं

  • 1606: शहजादा खुसरू ने अपने पिता सम्राट जहांगीर के विरुद्ध विद्रोह कर दिया.
  • 1896: आधुनिक ओलंपिक खेलों का शुभारंभ एथेंस में हुआ.
  • 1906: पहली एनिमेटेड कार्टून फिल्म को कॉपीराइट मिला.
  • 1917: अमेरिका ने प्रथम विश्व युद्ध में जर्मनी के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.
  • 1919: महात्मा गांधी ने रॉलेट एक्ट के विरोध में पहली अखिल भारतीय हड़ताल का आह्वान किया.
  • 1925: ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट में पहली बार फिल्म दिखाई गई.
  • 1930: नमक सत्याग्रह के तहत गांधी जी को नमक कानून तोड़ने पर गिरफ्तार किया गया.
  • 1936: एम्स्टर्डम में पहली बार टेलेक्स सेवा की शुरुआत हुई.
  • 1942: जापानी विमानों ने भारत पर पहली बार बमबारी की.
  • 1955: अमेरिका ने परमाणु परीक्षण किया.
  • 1957: सोवियत संघ ने भी परमाणु परीक्षण किया.
  • 1966: मिहिर सेन ने पाक जलडमरूमध्य को तैरकर पार करने में सफलता पाई.
  • 1980: भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ.
  • 2020: कोरोना वायरस से विश्व भर में मौतों का आंकड़ा 70 हजार पार हुआ, भारत में संक्रमितों की संख्या साढ़े चार हजार से ऊपर पहुंची.
  • 2024: अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से तीन अंतरिक्ष यात्री—दो महिलाएं और एक पुरुष—सफल मिशन के बाद रूसी अंतरिक्ष कैप्सूल से कजाखस्तान लौटे.