राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड यानी आरएसएसबी (RSSB) ने प्रहरी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख की घोषणा कर दी है, जिसकी आधिकारिक सूचना बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है. आरएसएसबी के मुताबिक, परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार 8 अप्रैल 2025 से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें आरएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
- सबसे पहले आरएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- फिर ‘एडमिट कार्ड प्राप्त करें’ विकल्प पर क्लिक करें.
- उसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए भर्ती के Get Admit Card विकल्प पर क्लिक करें.
- अब अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.
- उसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- अपने एडमिट कार्ड की जांच करें और पेज को डाउनलोड कर लें.
- आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
कब होगी परीक्षा?
राजस्थान प्रहरी पद के लिए लिखित परीक्षा 12 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी, पहली शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सलाह दी है कि परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को परीक्षा के निर्धारित समय से 2 घंटे पहले एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा और अंदर प्रवेश परीक्षा के निर्धारित समय से सिर्फ 1 घंटे पहले ही दिया जाएगा. उसके बाद गेट बंद कर दिया जाएगा और फिर उम्मीदवारों को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. ध्यान रहे, अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर अपना प्रोविजनल ई-एडमिट कार्ड, मूल फोटो पहचान पत्र और आधार कार्ड भी साथ लाना होगा.
ड्रेस कोड क्या है?
- पुरुष अभ्यर्थी हाफ या फुल शर्ट/टी-शर्ट, कुर्ता पायजामा, पैंट पहन सकते हैं.
- महिला अभ्यर्थी सलवार सूट, दुपट्टा या साड़ी, हाफ/फुल कुर्ता/ब्लाउज पहन सकती हैं और बालों में साधारण रबर बैंड लगा सकती हैं.
- चप्पल, सैंडल, जूते और टखनों तक के मोजे पहनने की अनुमति होगी.
- पुरुष और महिला अभ्यर्थियों को अपने कपड़ों में बड़े बटन, मेटल के बटन, किसी भी प्रकार का ब्रोच (जड़ाऊ पिन) या बैज या फूल आदि पहनने की अनुमति नहीं होगी.
- लाख/कांच की पतली चूड़ियों को छोड़कर किसी भी प्रकार के आभूषण जैसे अन्य प्रकार की चूड़ियां, झुमके, अंगूठी, कंगन की अनुमति नहीं है.
- अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की घड़ी, सन-कफ, हेयर पिन, ताबीज, टोपी/टोपी, स्कार्फ, स्टोल, शॉल, मफलर पहनने की अनुमति नहीं है.
ये भी पढ़ें: MMMUT छात्राओं का कमाल, अमेजन देगा इतना स्टाइपेंड कि कई नौकरियां छूट जाएंगी पीछे