07 April History : WHO की स्थापना, सीरिया की आजादी, जानिए आज के दिन क्या-क्या हुआ था?

इतिहास के पन्नों में 7 अप्रैल की तारीख कई उल्लेखनीय घटनाओं के लिए जानी जाती है. इनमें कुछ घटनाएं ऐसी भी हैं, जिन्होंने दुनिया की मौजूदा स्थिति को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इन्हीं में एक महत्वपूर्ण दिन था 7 अप्रैल 1948, जब संयुक्त राष्ट्र ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की स्थापना की थी.

WHO वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य से जुड़ी चुनौतियों के समाधान के लिए देशों के बीच सहयोग और मानक तय करने का कार्य करता है. इसका मुख्यालय स्विट्जरलैंड के जेनेवा शहर में स्थित है. इसी दिन की याद में हर साल ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ मनाया जाता है.

7 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएं

  • 1818: ब्रिटिश शासन के तहत ‘बंगाल स्टेट प्रिजनर्स रेगुलेशन एक्ट’ लागू किया गया, जो बिना मुकदमा चलाए व्यक्ति को हिरासत में रखने और देश से निष्कासित करने की अनुमति देता था। यह कानून भारत की आज़ादी तक लागू रहा.
  • 1919: जर्मनी में बाबेरियन सोवियत गणराज्य की स्थापना की गई.
  • 1920: विश्वविख्यात भारतीय सितार वादक पंडित रवि शंकर का जन्म हुआ.
  • 1929: ब्रिटेन की इंपीरियल एयरवेज की पहली व्यावसायिक उड़ान भारत पहुंची, जब लंदन-काहिरा सेवा को कराची तक विस्तारित किया गया.
  • 1946: फ्रांस ने सीरिया की स्वतंत्रता को स्वीकृति दी.
  • 1948: संयुक्त राष्ट्र ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना की, जो आज वैश्विक स्वास्थ्य प्रयासों की अगुवाई करता है.
  • 1955: ब्रिटिश प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
  • 1978: अमेरिका के राष्ट्रपति जिमी कार्टर ने न्यूट्रॉन बम के निर्माण पर रोक लगाने की घोषणा की.
  • 2010: पटना की एक विशेष अदालत ने 1997 में बिहार के अरवल ज़िले के लक्ष्मणपुर-बाथे गांव में 58 दलितों की हत्या के मामले में 16 लोगों को फांसी और 10 को उम्रकैद की सज़ा सुनाई.
  • 2020: भारत सरकार ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को आंशिक रूप से हटाने का निर्णय लिया.
  • 2022: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने बैंकों को डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स स्थापित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए.