GBSHSE Goa Board SSC 10th Result 2025: गोवा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 आज शाम 5 बजे होगा घोषित, ऐसे करें चेक

गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) की ओर से एसएससी (10वीं) परीक्षा 2025 के नतीजे आज, 7 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे. नतीजे शाम 5 बजे गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in और results.gbshsegoa.net पर जारी किए जाएंगे, जिसे स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर और जन्म तिथि के जरिए चेक कर सकेंगे. गोवा बोर्ड 10वीं परीक्षा आयोजन 1 मार्च से 21 मार्च तक राज्य भर में निर्धारित 32 केंद्रों पर किया गया था.

गोवा बोर्ड एसएससी की परीक्षा में इस बार कुल 18,838 नियमित स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें से 9,280 लड़के और 9,558 लड़कियां शामिल थीं. बोर्ड के सचिव विद्यादत्ता बी नाईक द्वारा पुष्टि की गई है कि परिणामों की आधिकारिक घोषणा पोर्वोरिम स्थित गोवा बोर्ड कार्यालय के कॉन्फ्रेंस रूम में की जाएगी. नतीजे घोषित होने के कुछ दिनों के बाद छात्र अपने संबंधित स्कूलों से मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे.

Goa Board SSC 10th Result 2025 How to Check: गोवा बोर्ड 10वीं रिजल्ट ऐसे करें चेक

  • गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए Goa SSC Result 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब छात्र अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें.
  • रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

Goa Board SSC 10th Result 2025: कहां-कहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट

10वीं के छात्र गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in, results.gbshsegoa.net और डिजिलाॅकर वेबसाइट results.digilocker.gov.in पर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. परिणामों की घोषणा के बाद समेकित परिणाम शीट 9 अप्रैल 2025 से service1.gbshse.in पोर्टल के माध्यम से स्कूलों के लिए उपलब्ध होगा. स्कूल लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज कर स्टूडेंट्स की मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे.

पिछले साल एसएससी परीक्षाओं में कुल 18,914 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें से 17,473 पास हुए थे और रिजल्ट कुल 92.38 फीसदी दर्ज किया गया था.वहीं एसएससी के छात्र SMS के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए छात्र को RESULT GOA10 ROLLNO टाइप करके इसे 56263 या 5676750 पर भेजना होगा. रिजल्ट मैसेज अलर्ट के रुप में मोबाइल फोन के मैसेज बाॅक्स में आ जाएगा.

ये भी पढ़े –

Goa Board SSC 10th Result 2025, Goa Board SSC 10th Result 2025 How to check, Goa Board SSC 10th Result 2025 download link, GBSHSE Goa Board SSC 10th Result 2025 download link, GBSHSE Goa Board SSC 10th Result 2025 how to check, gbshse.in, गोवा बोर्ड एसएससी 10वीं रिजल्ट 2025 कैसे करें चेक, गोवा बोर्ड एसएससी 10वीं रिजल्ट 2025, गोवा बोर्ड एसएससी 10वीं रिजल्ट 2025 डाउनलोड लिंक, गोवा बोर्ड एसएससी 10वीं रिजल्ट 2025 कितने बजे आएगा, गोवा बोर्ड एसएससी 10वीं रिजल्ट 2025 कहां-कहां कर सकते हैं चेक