कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) की ओर से आज, 8 अप्रैल को कर्नाटक सेकंड पीयूसी यानी की 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. नतीजे दोपहर 12.30 बजे घोषित किए जाएंगे. एग्जाम में शामिल हुए स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in और kseab.karnataka.gov.in पर जाकर रोल नंबर दर्ज कर स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे.
कर्नाटक बोर्ड 12वीं परीक्षा का आयोजन 1 मार्च से 20 मार्च तक किया गया था. एग्जाम एक ही पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया गया था. परीक्षाएं कन्नड़ और अरबी पेपर से शुरू हुई थी और हिंदी पेपर के साथ समाप्त हुई थी. प्रोविजनल आंसर-की 21 मार्च को जारी की गई थी, जिसमें 35 विषयों के लिए मॉडल उत्तर दिए गए थे.
एग्जाम में करीब 7,13,862 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें 3,35,468 लड़के और 3,78,389 लड़कियां शामिल हैं. वहीं पांच ट्रांसजेंडर छात्र भी सेकंड पीयूसी (प्री-यूनिवर्सिटी कोर्स) परीक्षा में शामिल हुए थे.
Karnataka 2nd PUC 12th Result 2025: ऐसे चेक कर सकते हैं स्कोरकार्ड
- आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए Karnataka 2nd PUC Result 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर आदि दर्ज कर लाॅगिन करें.
- स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
Karnataka 2nd PUC 12th Result 2025: पिछले साल कितने हुए थे पास?
2024 में कर्नाटक 2nd PUC परीक्षा का रिजल्ट 10 अप्रैल को घोषित किया गया था. परीक्षा में कुल 6,81,079 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें से कुल 5,52,690 पास हुए थे और रिजल्ट कुल 81.15 फीसदी दर्ज किया गया था. कर्नाटक बोर्ड की सेकंड PUC की पहली परीक्षा अनिवार्य है, जबकि स्कोर सुधारने के लिए दूसरी और तीसरी परीक्षा वैकल्पिक है.
छात्र इन वैकल्पिक परीक्षाओं के दौरान किसी भी विषय को फिर से लेने का विकल्प चुन सकते हैं, जिसमें वह सुधार करना चाहते हैं. हालांकि, परीक्षा 2 और 3 के दौरान छात्र कितने विषयों में सुधार करना चुन सकते हैं, इसकी कोई विशेष सीमा नहीं बताई गई है. अनिवार्य रूप से, छात्र अपने स्कोर को बेहतर बनाने के लिए किसी भी विषय को फिर से लेने का विकल्प चुन सकते हैं, बशर्ते कि उन्होंने संबंधित विषय में पहली परीक्षा में लिया हो.
ये भी पढ़े – भूखे पेट पढ़ रहे दुनिया के आधे से ज्यादा बच्चे, यूनेस्को की रिपोर्ट