2 पार्ट्स, टाइम बाउंड फॉर्मेट और… इतना बदल गया NEET MDS एग्जाम

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंस यानी NBEMS ने नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट – मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS) 2025 के एग्जाम के लिए टाइम बाउंड सेक्शन्स की घोषणा की है. इससे पहले भी टेस्टिंग एजेंसी इस तरह के टाइम बाउंड सेक्शन्स को इंट्रोड्यूस कर चुकी है. इसके पैटर्न से संबंधित ज्यादा जानकारी एजेंसी की ओर से ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दी गई है. टाइम बाउंड की शुरुआत NEET-PG, NEET-MDS, NEET-SS, FMGE, DNB-PDCET, GPAT, DPEE, FDST और FET जैसे सभी NBEMS MCQ आधारित परीक्षाओं में की गई है.

एनबीईएमएस के नोटिफिकेशन में कहा गया है कि यह फैसला इन एग्जाम्स की सिक्योरिटी और सुचिता को बनाए रखने के लिए उठाए गए हैं. इससे एग्जाम के दौरान होने वाले खतरों पर रोक लगाई जा सकेगी.

कैसा रहेगा क्वेश्चन पेपर का फॉर्मेट

NEET MDS का क्वेश्चन इस बार दो सेक्शन्स में रहेगा जिसमें पार्ट A और पार्ट B शामिल होंगे. NEET MDS के नोटिफिकेशन के मुताबिक पार्ट ए सेक्शन में 100 क्वेश्चन्स होंगे जबकि पार्ट बी में 140 क्वेश्चन्स होंगे. स्टूडेंट्स को 75 मिनट में पार्ट ए पूरा करना होगा जिसके बाद वह पार्ट बी पर जाएंगे. पार्ट बी पूरा करने के लिए स्टूडेंट्स को 105 मिनट का समय दिया जाएगा. बिना समय पूरा हुए स्टूडेंट्स अगले सेक्शन पर मूव नहीं कर सकेंगे.

इसका मतलब है कि अगर किसी ने पार्ट ए तय समय से पहले ही सॉल्व कर दिया तो भी उस कैंडिडेट को 75 मिनट का समय पूरा होने का इंतजार करना पड़ेगा तब जाकर वह सेक्शन बी पर मूव कर पाएगा. समय पूरा होने के बाद कैंडिडेट पहले सेक्शन के क्वेश्चन्स में कोई बदलाव नहीं कर पाएंगे.

दे सकते हैं डेमो टेस्ट

NBEMS की ओर से स्टूडेंट्स के लिए डेमो एग्जाम भी आयोजित किए जाएंगे. इसके लिए NEET MDS के कैंडिडेट्स 9 अप्रैल से बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. वेबसाइट पर डेमो टेस्ट की लिंक एप्लीकेशन पेज पर मिल जाएगी. अगर कैंडिडेट्स किसी तरह की परेशानी फेस कर रहे हैं तो वह कैंडिडेट् सपोर्ट +91-7996165333 से सीधे संपर्क कर सकते हैं.