2025 LLB Internship: लॉ की पढ़ाई कर ली पूरी तो सरकार कराएगी इंटरर्नशिप, जानिए कैसे करें आवे

भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ लीगल अफेयर्स (DOLA) ने 2025 के लिए एक खास इंटर्नशिप प्रोग्राम की घोषणा की है. यह इंटर्नशिप लॉ के छात्रों और ग्रैजुएट्स के लिए एक सुनहरा अवसर है.

छात्र यहां सरकारी दफ्तरों में काम करके लॉ की दुनिया का असली एक्सपीरियंस ले सकते हैं. यह प्रोग्राम छात्रों को अलग-अलग लॉ क्षेत्रों में काम करने का मौका देगा, जिससे उन्हें भविष्य में करियर बनाने में काफी मदद मिलेगी.

कौन कर सकता है अप्लाई?

इस इंटर्नशिप के लिए वे छात्र अप्लाई कर सकते हैं जो भारत के नागरिक हों और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ की पढ़ाई कर रहे हों. खासतौर पर वे छात्र जिनका तीन साल की LLB डिग्री का दूसरा वर्ष पूरा हो गया हो या पांच साल की डिग्री का तीसरा वर्ष खत्म हो गया हो, वे इस इंटर्नशिप के लिए पात्र हैं.

इसके अलावा, जिन छात्रों ने अपनी LLB की पढ़ाई पूरी कर ली है, वे भी आवेदन कर सकते हैं. कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान जैसे MS Office, Adobe या इन्फोग्राफिक्स की जानकारी रखने वाले उम्मीदवारों को चयन में प्रायॉरिटी दी जाएगी.

ड्यूरेशन और एक्सपीरियंस

यह इंटर्नशिप एक महीने की होगी और हर महीने के पहले वर्किंग डे से शुरू की जाएगी. इस दौरान छात्रों को कॉन्स्टीट्यूशनल लॉ, एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ, फाइनेंशियल लॉ, लेबर लॉ, इन्फ्रास्ट्रक्चर लॉ, इकॉनॉमिक लॉ, और आर्बिट्रेशन एंड कॉन्ट्रैक्ट लॉ जैसे विभिन्न क्षेत्रों में काम करने का अवसर मिलेगा.

यह अनुभव छात्रों को न केवल उनके ज्ञान में बढ़ोतरी देगा, बल्कि उन्हें यह भी समझने में मदद करेगा कि गवर्नमेंट लॉ इंस्टिट्यूट कैसे काम करते हैं.

आवेदन कैसे करें?

इच्छुक उम्मीदवारों को एक ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा. अगर कोई छात्र अभी पढ़ाई कर रहा है, तो उसे अपने संस्थान से एक NOC (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) देना होगा. वहीं, जिन्होंने लॉ की पढ़ाई पूरी कर ली है, उन्हें अपने फाइनल ईयर का सर्टिफिकेट जमा करना होगा.

सेलेक्शन प्रोसेस और सर्टिफिकेट

हर महीने अधिकतम 50 छात्रों को सेलेक्ट किया जाएगा. सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को ईमेल या इंटर्नशिप पोर्टल के माध्यम से सूचना दी जाएगी. इंटर्नशिप सफलतापूर्वक पूरी करने के बाद छात्रों को एक सरकारी सर्टिफिकेट दिया जाएगा, जो उनके करियर में उपयोगी साबित होगा. हालांकि, इसके लिए कम से कम 90% अपियरेंस और सैटिस्फैक्टरी परफॉर्मेंस जरूरी होगा.

स्टाइपेंड और पोस्टिंग लोकेशन

इंटर्नशिप खत्म होने के बाद छात्रों को ₹1000 का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा. सेलेक्टेड इंटर्न्स को देश के अलग-अलग शहरों में तैनात किया जा सकता है, जैसे नई दिल्ली के मुख्य सचिवालय, सुप्रीम कोर्ट का सेंट्रल एजेंसी विभाग, दिल्ली हाईकोर्ट का लिटिगेशन विभाग, और चेन्नई, मुंबई, कोलकाता व बेंगलुरु के ब्रांच ऑफिस.

अगर आप लॉ के छात्र हैं और सरकारी विभागों में काम करने का अनुभव चाहते हैं, तो यह इंटर्नशिप आपके लिए एक शानदार मौका है.

ये भी पढ़ें: SSC Stenographer Exam City Slip 2025: एसएससी स्टेनोग्राफर स्किल टेस्ट एग्जाम सिटी स्लिप जारी, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड