दिल्ली के स्कूलों में मनमानी फीस के खिलाफ अभिभावकों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में कई स्कूलों के बाहर अभिभावक विरोध प्रदर्शन पर उतर आए हैंं..सियासत भी तेज हो गई है. गुरुवार को भी दिल्ली के कई स्कूलों के बाहर फीस बढ़ोतरी के लिए अभिभावकों ने धरना दिया. उधर दिल्ली सरकार ने फीस बढ़ोतरी की शिकायतों और समस्याओं के लिए हेल्पलाइन जारी की है. सीएम रेखा गुप्ता ने कहा है कि यदि अभिभावक फीस से जुड़ी समस्या से जूझ रहे हैं तो वे ddeact1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं.
दिल्ली में फीस बढ़ोतरी का मुद्दा गरमाता जा रहा है. अभिभावकों के प्रदर्शन के बीच दिल्ली सरकार ने अधिकारियों की टीम बनाकर स्कूलों की जांच के आदेश दिए हैं. जो स्कूल न नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उन पर कार्रवाई की तैयारी है. शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा है कि जो भी स्कूल मनमानी कर रहे हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी.
क्लास में नहीं बैठ पा रहे बच्चे
दिल्ली के कई नामी स्कूलों पर एक बार फिर अभिभावकों का नाराजगी जताई है. अभिभावकों का आरोप है कि तमाम सरकारी निर्देशों के बावजूद स्कूल प्रबंधन अपनी मनमानी पर अड़ा हुआ है. अभिभावकों का आरोप है कि बढ़ी फीस जमा नहीं करने के कारण उनके बच्चों को क्लास में बैठने तक नहीं दिया जा रहा है. कई बच्चों को लाइब्रेरी में बैठाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है.
मनमानी पर बख्शेंगे नहीं
दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद का कहना है कि दिल्ली में 1677 निजी स्कूल हैं, इनमें से 335 सरकारी जमीन पर हैं. 114 स्कूलों को दिल्ली स्कूल अधिनियम 1973 के अनुसार राज्य सरकार से अनुमति लेने के लिए बाध्य नहीं किश्या गया है. उन्होंने कहा कि सरकार को स्कूल फीस बढ़ाने का दोषी ठहराया जाता है, जबकि ऐसा नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने 2004 के मॉडर्न स्कूल मामले में एक आदेश पारित किया था कि दिल्ली के स्कूल अपनी फीस बढ़ाने से पहले शिक्षा निदेशालय से अनुमति लेने के लिए बाध्य हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी ने 2024 में दिल्ली उच्च न्यायालय से इसे खारिज करवा लिया है.
भ्रष्टाचार के मामलों की जांच होगी
शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सीएम रेखा गुप्ता भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करेगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आरोप लगा रही है कि एहल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल की फीस बढ़ाई गई. इस स्कूल को भ्रष्टाचार के मामले में पकड़ा गया था, फिर भी 2022-23 में इसे 15 प्रतिशत फीस बढ़ोतरी की अनुमति दी गई. 2024-25 में 13 प्रतिशत फीस बढ़ाई गई, लेकिन कोई जांच नहीं हुई. वे एक स्कूल का और नाम ले रहे हैं जो 1.66 करोड़ की हेराफेरी में पकड़ा गया था, जिसने 2023-24 में 23 प्रतिशत, 2024-25 esa 15प्रतिशत की फीस बढ़ाई. उन्होंने कहा कि सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई जाएगी और सभी स्कूलों का ऑडिट किया जाएगा और अगर कोई स्कूल किसी भी मानदंड में विफल रहता है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.
पूर्व सीएम आतिशी ने लगाया ये आरोप
दिल्ली में फीस बढ़ोतरी के मामले में दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने आरोप लगाया कि दिल्ली में स्कूल मालिकों और सरकार की मिलीभगत से फीस बढ़ाई गई है.उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार में स्कूलों को मनमानी नहीं करने दी गई, लेकिन नई सरकार आते ही स्कूल मनमानी पर उतर आए हैं और बेतहाशा फीस बढ़ा रहे हैं.