बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में एंट्रेंस एग्जाम से मिलेगा प्रवेश, जानिए कब शुरू होगा एडमिशन प्रोसेस

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी में नए एकेडमिक सेशन 2025-26 के लिए एडमिशन प्रोसेस जल्द ही शुरू होने जा रही है. यूनिवर्सिटी सोर्सेस के अनुसार 20 अप्रैल 2025 तक प्रवेश प्रक्रिया का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. पिछले साल भी एडमिशन प्रक्रिया इसी तारीख से शुरू की गई थी. इस साल भी उसी तर्ज पर काम होने की संभावना है. Tv9 के मिशन एडमिशन के तहत जानते हैं कि आखिर इस यूनिवर्सिटी में कैसे एडमिशन लिया जा सकता है.

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में दो तरीकों से एडमिशन होता है. कुछ कोर्सों में एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से एडमिशन दिया जाता है, जबकि कुछ कोर्सों में डायरेक्ट मेरिट यानी पिछले क्वालिफाइंग एग्जामिनेशन के अंकों के आधार पर सीधा एडमिशन मिल जाता है. प्रवेश परीक्षा वाले कोर्सों में एग्जाम 10वीं और 12वीं की किताबों पर आधारित होता है और परीक्षा झांसी सहित अन्य शहरों में भी आयोजित की जाती है.

यूनिवर्सिटी में कितने कोर्स उपलब्ध हैं?

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में कुल 103 कोर्स कराए जाते हैं. इनमें अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट, डिप्लोमा और पीएचडी लेवल के कोर्स शामिल हैं. माइक्रोबायोलॉजी, लॉ, मैनेजमेंट, टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट, फॉरेंसिक साइंस, फिजिकल एजुकेशन, फाइन आर्ट्स और मास कम्युनिकेशन जैसे विषयों में यहां पढ़ाई होती है. यूनिवर्सिटी से जुड़े कई कॉलेजों में भी प्रोफेशनल कोर्स उपलब्ध हैं.

कोर्स के अनुसार कितनी सीटें होती हैं?

हर कोर्स की अपनी अलग सीटें होती हैं. उदाहरण के लिए बी.टेक में कुल 420 सीटें हैं, बी.ए. और बी.ए. ऑनर्स में भी 420 सीटें हैं. एम.बी.ए. कोर्स के लिए 260 सीटें हैं. बीकॉम ऑनर्स में 120 सीटें हैं और बीएड कोर्स के लिए 50 सीटें हैं. अन्य कोर्सों की सीटों की जानकारी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर दी जाती है.

आवेदन शुल्क कितना होता है?

एंट्रेंस एग्जाम वाले कोर्सों के लिए सामान्य श्रेणी के छात्रों को ₹1100 और अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों को ₹550 शुल्क देना होगा. डायरेक्ट एंट्री वाले कोर्सों के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को ₹700 और एससी/एसटी वर्ग के छात्रों को ₹350 आवेदन शुल्क देना होगा.

आवेदन कहां और कैसे करें?

सभी प्रकार के आवेदन फॉर्म और एडमिशन से जुड़ी अपडेट्स बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी. वेबसाइट का पता है: www.bujhansi.ac.in या सीधे एडमिशन पोर्टल पर जा सकते हैं: admission.bujhansi.ac.in. यहीं पर एडमिट कार्ड, मेरिट लिस्ट और अन्य जरूरी जानकारियां भी उपलब्ध रहेंगी.

ध्यान देने योग्य बातें

यह सभी जानकारी सत्र 2024-25 के अनुसार है. सत्र 2025-26 के लिए प्रक्रिया में थोड़ा बदलाव हो सकता है. इसलिए समय-समय पर विश्वविद्यालय की वेबसाइट चेक करते रहें और किसी भी जानकारी से चूक न करें.

ये भी पढ़ें: MBBS Success Story: चर्चा में ये जुड़वां बहनें, MBBS परीक्षा में समान अंक हासिल कर बनाया रिकॉर्ड