देश-दुनिया के इतिहास में 10 अप्रैल का दिन टाइटैनिक की वजह से हमेशा याद रखा जाएगा. आज के दिन ही मशहूर टाइटैनिक जहाज अपनी अंतिम यात्रा पर निकला था, इसके बारे में ये दावा किया गया था कि यह जहाज कभी नहीं डूब सकता. वो साल 1912 था जब जहाजब्रिटेन के साउथहैंपटन बंदरगाह से अपनी पहली और आखिरी यात्रा पर निकला था.
टाइटैनिक एक ब्रिटिश जहाज था जो अटलांटिक महासागर में 14 अप्रैल को डूब गया था. यह भाप का जहाज था, इसके डूबने से तकरीबन 1517 लोगों की मौत हुई थी, जो सबसे बड़ी समुद्री आपदाओं में शामिल थी. इसके बारे में ये कहा गया था कि ये जहाज कभी नहीं डूब सकता, इसे इस तरह से डिजाइन किया गया था कि अगर जहाज का कोई कमरे में पानी भर जाए तो दूसरे कमरे को नहीं डुबो सकता. आज भी इस जहाज का काफी मलवा समुद्र की गहराई में है. अमेरिकी कंपनी ओशन ने हाल ही में टाइटैनिक टूरिज्म भी शुरू किया था. इसे देखने गई पनडुब्बी डूबने से कई लोगों की मौत हो गई थी.
10 अप्रैल का इतिहास
- 1847 प्रसिद्ध अमेरिकी पत्रकार और पुलित्जर पुरस्कारों की शुरुआत करने वाले जोसेफ पुलित्जर का जन्म हुआ.
- 1875 स्वामी दयानंद सरस्वती ने आर्य समाज की स्थापना की.
- 1894 विख्यात भारतीय उद्योगपति घनश्यामदास बिड़ला का जन्म हुआ.
- 1912 टाइटैनिक जहाज ने ब्रिटेन के साउथहैंपटन बंदरगाह से अपनी पहली और अंतिम यात्रा शुरू की.
- 1916 पेशेवर तौर पर पहला गोल्फ टूर्नामेंट आयोजित किया गया.
- 1930 पहली बार कृत्रिम (सिंथेटिक) रबर का उत्पादन किया गया.
- 1972 ईरान में आए भूकंप में लगभग 5000 लोगों की मृत्यु हुई.
- 1972 जैविक हथियारों के निर्माण, विकास और भंडारण पर रोक लगाने वाली जैविक हथियार संधि पर 150 से अधिक देशों ने हस्ताक्षर किए.
- 1973 पाकिस्तान में संविधान संशोधन के जरिए जुल्फिकार अली भुट्टो को राष्ट्रपति की जगह प्रधानमंत्री बनाया गया.
- 1982 भारत ने अपने बहुउद्देश्यीय उपग्रह ‘इनसेट-1 ए’ का सफल प्रक्षेपण किया.
- 1988 पाकिस्तान के रावलपिंडी और इस्लामाबाद के बीच एक घनी आबादी वाले इलाके में सेना के हथियार भंडार में आग लगने से बड़ा हादसा हुआ, जिसमें कम से कम 90 लोगों की मौत और 1000 से अधिक लोग घायल हुए.
- 1995 भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित मोरारजी देसाई का निधन हुआ.
- 2001 नीदरलैंड ने इच्छामृत्यु को कानूनी मान्यता देने वाला पहला देश बनकर इतिहास रच दिया.
- 2010 पोलैंड के राष्ट्रपति लेच केजिस्की और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों समेत 96 लोग वायुसेना के विमान दुर्घटना में मारे गए.
- 2016 केरल के पुत्तिंगल मंदिर में भीषण आग लगने से 100 से अधिक लोगों की मौत और 300 से ज्यादा घायल हुए.
- 2024 भारत को संयुक्त राष्ट्र के कई प्रमुख निकायों, जैसे कि अंतरराष्ट्रीय स्वापक नियंत्रण बोर्ड, के लिए चुना गया.