RRB ALP Recruitment 2025: रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट की 9,970 भर्तियों के लिए आज से आवेदन शुरू, देखें जोन वाइज वैकेंसी डिटेल

रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. रेलवे भर्ती बोर्ड यानी आरआरबी (RRB) असिस्टेंट लोको पायलट के 9 हजार से भी अधिक पदों पर भर्ती के लिए 10 अप्रैल यानी आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार भारतीय रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी डेट 9 मई 2025 निर्धारित की गई है. इस भर्ती अभियान के तहत भारत के विभिन्न जोनल रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के कुल 9,970 पद भरे जाएंगे.

वैकेंसी डिटेल्स

  • मध्य रेलवे- 376 पद
  • पूर्व मध्य रेलवे- 700 पद
  • पूर्वी तटीय रेलवे- 1,461 पद
  • पूर्वी रेलवे- 868 पद
  • उत्तर मध्य रेलवे- 508 पद
  • पूर्वोत्तर रेलवे- 100 पद
  • पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे- 125 पद
  • उत्तर रेलवे- 521 पद
  • उत्तर पश्चिम रेलवे- 679 पद
  • दक्षिण मध्य रेलवे- 989 पद
  • दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे- 568 पद
  • दक्षिण पूर्व रेलवे- 921 पद
  • दक्षिणी रेलवे- 510 पद
  • पश्चिम मध्य रेलवे- 759 पद
  • पश्चिमी रेलवे- 885 पद
  • मेट्रो रेलवे कोलकाता- 225 पद

पात्रता मानदंड क्या हैं?

शैक्षणिक योग्यता- इन पदों के वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने अपनी 10वीं कक्षा की शिक्षा पूरी कर ली होगी और संबंधित ट्रेड में आईटीआई योग्यता प्राप्त की होगी या संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/डिग्री प्राप्त की होगी.

उम्र सीमा- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 1 जुलाई 2025 तक 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि सरकारी नियमानुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र सीमा में छूट भी दी जाएगी.

कितनी है आवेदन फीस?

रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को फीस के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा. हालांकि सीबीटी 1 परीक्षा में शामिल होने पर उन्हें 400 रुपये लौटा दिए जाएंगे. वहीं, ईबीसी, एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा और सीबीटी 1 परीक्षा में शामिल होने पर उन्हें पूरे पैसे लौटा दिए जाएंगे.

चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न

आरआरबी एएलपी भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया में कई चरण शामिल होंगे. पहला चरण कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT 1) होगा, जो सिर्फ क्वालिफाइंग नेचर का होगा. जो कैंडिडेट सीबीटी-1 पास करेंगे, उन्हें सीबीटी-2 में शामिल होने का मौका मिलेगा. उसके बाद कंप्यूटर-आधारित योग्यता परीक्षा (CBAT) होगी और फाइनल राउंड में डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल है.

सीबीटी-1 परीक्षा में मैथ्स, सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क, सामान्य विज्ञान और सामान्य जागरूकता से जुड़े 75 प्रश्न पूछे जाएंगे. इस परीक्षा में पास करने के बाद उम्मीदवारों को सीबीटी-2 परीक्षा देनी होगी और उसी के स्कोर के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बनें VDO पटवारी-लेखपाल, 15 अप्रैल से कर सकेंगे आवेदन