UKSSSC Recruitment 2025: उत्तराखंड में बनें वीडीओ पटवारी-लेखपाल, 15 अप्रैल से कर सकेंगे आवेदन

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UKSSSC ने बंपर वैकेंसी निकाली है. इसमें वीडीओ पटवारी और लेखपाल समेत कई पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 15 अपैल का समय निर्धारित किया है. अभ्यर्थी 15 मई तक आवेदन कर सकेंगे. इसके लिए UKSSSC की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा.

UKSSSC की ओर से बुधवार को इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया. इसके मुताबिक 416 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. योग्य उम्मीदवार जो ग्राम विकास अधिकारी व अन्य पदों पर आवेदन करना चाहते है वह UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं. 15 अप्रैल से 15 मई तक आवेदन का मौका मिलेगा. इसके बाद 18 मई से 20 मई तक अभ्यर्थियों को सुधार करने का मौका मिलेगा. परीक्षा जुलाई में होगी.

इन पदों पर होगी भर्ती

  • सहायक समीक्षा अधिकारी – 3 पद
  • ग्राम विकास अधिकारी- 205 पद
  • राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी) – 119 पद
  • राजस्व उप निरीक्षक (लेखपाल) – 61 पद
  • ग्राम पंचायत विकास अधिकारी- 16 पद
  • निजी सहायक – 3 पद
  • सहायक अधीक्षक- 5 पद
  • रिसेप्शनिस्ट- 3 पद
  • सहायक रिसेप्शनिस्ट- 1 पद

इतना होगा शुल्क

उत्तराखंड के अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये निर्धारित किया गया है.इसके अलावा एसटी ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग वर्ग के लिए 150 रुपये शुल्क रखा गया है. इसका भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा. पात्रता और अन्य शर्तों के लिए आवेदक यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट को देख सकते हैं.

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

  • सबसे पहले आपको UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपको UKSSSC ग्रुप सी भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करना होगा.
  • यहां खुलने वाले नए पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
  • यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना विवरण दर्ज करना होगा.
  • इसके बाद आवेदन पत्र को भरने की प्रक्रिया पूरी होगी
  • अब आप आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.
  • अब आप आवेदन को सब्मिट कर पेज डाउनलोड करें.