Admissin In LU: लखनऊ यूनिवर्सिटी से करें पढ़ाई, कम फीस में मिलेगी बेहतर एजुकेशन

लखनऊ यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश की एक फेमस एंड ओल्ड यूनिवर्सिटी है, जिसकी स्थापना 1921 में हुई थी. यह यूनिवर्सिटी लखनऊ शहर में स्थित है और शिक्षा के क्षेत्र में इसकी एक अलग पहचान है. यहां देशभर से छात्र पढ़ने आते हैं. यूनिवर्सिटी में पढ़ाई का वातावरण अच्छा है और यहां से पढ़े हुए कई छात्र आज देश-विदेश में काम कर रहे हैं. लखनऊ यूनिवर्सिटी को शॉर्ट में LU भी कहा जाता है. Tv9 के मिशन एडमिशन में आज आज जानते हैं लखनऊ यूनिवर्सिटी के बारे में.

लखनऊ यूनिवर्सिटी में एडमिशन हर साल ऑनलाइन प्रोसेस के जरिए होता है. जो छात्र ग्रेजुएट (UG) कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, उन्हें UGET नाम की एंट्रेंस एग्जाम देनी होती है. इसी तरह जो छात्र पोस्टग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन चाहते हैं, उन्हें PGET नाम की परीक्षा में भाग लेना होता है.

कुछ कोर्स ऐसे भी हैं जिनमें प्रवेश मेरिट यानी पिछले क्लास में प्राप्त अंकों के आधार पर दिया जाता है. एडमिशन से जुड़ी सारी जानकारी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध होती है, जहां से छात्र फॉर्म भर सकते हैं और समय-समय पर अपडेट देख सकते हैं.

मुख्य कोर्स

लखनऊ यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए कई तरह के विषय उपलब्ध हैं. यहां आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स, मैनेजमेंट, लॉ, एजुकेशन, कंप्यूटर और सोशल साइंस जैसे क्षेत्रों में पढ़ाई करवाई जाती है. ग्रेजुएट कोर्स में जैसे बी.ए., बी.कॉम., बी.एससी., बी.बी.ए., बी.सी.ए. और एलएलबी प्रमुख हैं.

वहीं, पोस्टग्रेजुएट कोर्स में एम.ए., एम.कॉम., एम.एससी., एमबीए और एलएलएम जैसे कोर्स किए जा सकते हैं. इसके अलावा यूनिवर्सिटी में पीएचडी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स भी करवाए जाते हैं.

कितनी सीटें हैं?

यहां हर कोर्स में सीटों की संख्या अलग-अलग होती है. बी.ए. जैसे कोर्सों में आमतौर पर सीटें अधिक होती हैं क्योंकि यह कोर्स सबसे ज़्यादा छात्रों द्वारा चुना जाता है. इसके उलट एमबीए, एलएलएम या पीएचडी जैसे कोर्सों में सीटों की संख्या सीमित होती है. सीटों की सही संख्या हर साल यूनिवर्सिटी द्वारा एडमिशन बुलेटिन में जारी की जाती है, जिसे ऑनलाइन देखा जा सकता है.

फीस की जानकारी

लखनऊ यूनिवर्सिटी में फीस कोर्स के अनुसार तय की जाती है. जो जनरल कोर्स होते हैं जैसे बी.ए., बी.कॉम., बी.एससी., उनमें सालाना फीस लगभग आठ से बारह हजार रुपये तक होती है. वहीं, बी.बी.ए., एमबीए और एलएलबी जैसे प्रोफेशनल कोर्सों की फीस थोड़ी ज्यादा होती है, जो तीस हजार से लेकर सत्तर हजार रुपये तक हो सकती है.कुछ कोर्स अंडर गवर्नमेंट स्कीम कम फीस पर भी उपलब्ध होते हैं और स्कॉलरशिप की सुविधा भी दी जाती है.

छात्रों के लिए सुविधाएं

यूनिवर्सिटी छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ जरूरी सुविधाएं भी देती है. यूनिवर्सिटी कैंपस में लड़कों और लड़कियों दोनों के लिए होस्टल की सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा यहां एक बड़ी लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स फील्ड, कंप्यूटर लैब, वाई-फाई सुविधा, कैफेटेरिया और हेल्थ सेंटर जैसी सुविधाएं मौजूद हैं.

लखनऊ यूनिवर्सिटी क्यों चुनें?

लखनऊ यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह एक गवर्नमेंट और रिकग्नाइज्ड इंस्टिट्यूट्स है, जहां पर कम फीस में अच्छी शिक्षा मिलती है. यहां का अकैडमिक स्टाफ अनुभवी है और पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों को करियर से जुड़ी सलाह भी दी जाती है. सत्र 2025-26 के लिए एप्लिकेशन अप्रैल 2025 के दूसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना है.

एप्लिकेशन की अंतिम तिथि मई 2025 के अंत तक हो सकती है. यदि आप उत्तर प्रदेश या आस-पास के किसी राज्य से हैं और एक अच्छी यूनिवर्सिटी की तलाश में हैं, तो लखनऊ यूनिवर्सिटी आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है.

ये भी पढ़ें: CBSE Notice: बोर्ड रिजल्ट से पहले सीबीएसई ने जारी किया नोटिस, छात्रों के डेटा में सुधार के लिए खोला विंडो