पटना स्थित बिहार सिविल कोर्ट ने बिहार जिला न्यायालय क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वो बिहार सिविल कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट patna.dcourts.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट की घोषणा 10 अप्रैल को हुई है. बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर 2024 को किया गया था.
इस परीक्षा में कुल 42,397 उम्मीदवार पास हुए हैं, जिनमें से 17,043 उम्मीदवार सामान्य कैटेगरी से, 4176 उम्मीदवार ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से, 4968 उम्मीदवार बीसी कैटेगरी से, 8269 उम्मीदवार ईबीसी कैटेगरी से, 6495 उम्मीदवार एससी कैटेगरी से, 391 उम्मीदवार एसटी कैटेगरी से और 1055 उम्मीदवार डब्ल्यूबीसी कैटेगरी से हैं.
बिहार सिविल कोर्ट ने आधिकारिक नोटिस के माध्यम से जानकारी दी है कि इस परीक्षा में शामिल हुए पांच उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद्द कर दी गई है, जिनके रोल नंबर 531283, 531289, 668954, 668949 और 668955 हैं. ये उम्मीदवार कदाचार में लिप्त पाए गए थे, इसीलिए इनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी गई.
कैसे चेक करें रिजल्ट?
- सबसे पहले बिहार जिला न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट patna.dcourts.gov.in पर जाएं.
- फिर रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें और एक नया पेज खुलेगा.
- उसके बाद होमपेज पर उपलब्ध बिहार जिला न्यायालय क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- अब रिजल्ट वाली एक पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां अभ्यर्थियों को अपने रोल नंबर के हिसाब से रिजल्ट की जांच करनी होगी.
- रिजल्ट वाली फाइल को डाउनलोड कर लें.
- आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास जरूर रख लें.
Bihar Civil Court Clerk Prelims Result 2025 Check
कटऑफ कितना है?
- सामान्य वर्ग- 70 अंक
- सामान्य वर्ग (महिला)- 61 अंक
- ईडब्ल्यूएस- 65 अंक
- ईडब्ल्यूएस (महिला)- 50 अंक
- बीसी (बैकवर्ड क्लास)- 67 अंक
- बीसी (बैकवर्ड क्लास) महिला- 54 अंक
- ईबीसी (EBC)- 63 अंक
- ईबीसी (EBC) महिला- 48 अंक
- एससी (SC)- 57 अंक
- एससी (SC) महिला- 39 अंक
- एसटी (ST)- 57 अंक
- एसटी (ST) महिला- 46 अंक
- डब्ल्यूबीसी (WBC)- 50 अंक
पटना में होगी मेंस परीक्षा
बिहार सिविल कोर्ट की आधिकारिक सूचना के मुताबिक, प्रारंभिक परीक्षा में पास उम्मीदवारों की मेंस परीक्षा पटना में आयोजित की जाएगी, जिसकी डेट की घोषणा बाद में सिविल कोर्ट पटना द्वारा अपनी वेबसाइट के माध्यम से की जाएगी. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से बिहार सिविल कोर्ट में क्लर्क के कुल 3325 पदों पर भर्ती की जाएगी.
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बिहार सिविल कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट patna.dcourts.gov.in देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: लखनऊ यूनिवर्सिटी से करें पढ़ाई, कम फीस में मिलेगी बेहतर एजुकेशन