जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में छात्र संघ चुनाव को लेकर आखिरकार फैसला हो गया है. छात्र संगठनों और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच चली खींचतान और देरी के बाद अब चुनाव की तारीखों का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है. जेएनयू में छात्र संघ चुनाव के लिए 23 अप्रैल को प्रेजिडेंशियल डिबेट और 25 अप्रैल को मतदान होगा.
चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत 15 अप्रैल से होगी, जब उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे. नामांकन वापसी की अंतिम तारीख 16 अप्रैल तय की गई है. राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारों के बीच बहुप्रतीक्षित प्रेजिडेंशियल डिबेट 23 अप्रैल को आयोजित की जाएगी, जबकि मतदान 25 अप्रैल को होगा. चुनाव परिणाम 28 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे.
चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार है
- 15 अप्रैल: नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी
- 16 अप्रैल: नामांकन वापसी की अंतिम तिथि
- 23 अप्रैल: राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों की बहस (प्रेजिडेंशियल डिबेट)
- 25 अप्रैल: मतदान
- 28 अप्रैल: परिणाम की घोषणा
JNU में छात्र संघ चुनाव न केवल परिसर के भीतर बल्कि पूरे देश में छात्र राजनीति का प्रतीक माने जाते हैं. यहां की छात्र राजनीति में वामपंथी, दक्षिणपंथी और विभिन्न वैचारिक धाराओं वाले छात्र संगठनों की सक्रिय भागीदारी होती है. एक महीने की देरी से हो रहे इस चुनाव को लेकर छात्रों में उत्साह है, वहीं प्रशासन ने सभी पक्षों से चुनाव आचार संहिता के पालन की अपील की है.
2024 में चार साल के बाद हुए थे चुनाव
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में पिछले साल मार्च में चार साल के लंबे अंतराल के बाद 22 मार्च 2024 को छात्र संघ चुनाव संपन्न हुए थे. इन चुनावों में यूनाइटेड लेफ्ट गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार में से तीन केंद्रीय पदों पर जीत हासिल की और एक बार फिर से जेएनयू में अपनी मजबूत पकड़ साबित की.
चार साल की देरी के बाद हुए इन चुनावों में छात्रों का उत्साह देखने लायक था. मतदान प्रतिशत भी उच्च स्तर पर रहा था और पहली बार वोट डालने वाले छात्रों में जोश भी हाई नजर आया था.
धनंजय ने अध्यक्ष पद पर दर्ज की थी जीत
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) के धनंजय ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की थी, जबकि स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के अविजीत घोष उपाध्यक्ष चुने गए थे. बीएपीएसए (BAPSA) की प्रियांशी आर्या ने महासचिव और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) के मोहम्मद साजिद ने संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल की थी.