जल्द आ सकता है CTET 2025 का नोटिफिकेशन, कौन दे सकेंगे एग्जाम?

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी CBSE जल्द ही सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) जुलाई 2025 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी करने की तैयारी कर रहा है. यह परीक्षा उन सभी उम्मीदवारों के लिए अहम है जो केंद्रीय सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के लिए पात्रता हासिल करना चाहते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, CTET 2025 का नोटिफिकेशन 20 अप्रैल 2025 तक जारी होने की उम्मीद है. नोटिफिकेशन में उम्मीदवारों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे.

पेपर 1 (कक्षा 1 से 5 तक को पढ़ाने के लिए योग्यता) में बैठने के लिए उम्मीदवारों के पास कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (12वीं) की मार्क्सशीट और दो साल का डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) होना चाहिए. इसके अलावा जिनके पास 45% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी और D.El.Ed या B.El.Ed (बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन) है वे भी पात्र होंगे.

पेपर 2 (कक्षा 6 से 8 तक के पढ़ाने के लिए) के लिए उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन डिग्री और बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed) या D.El.Ed के साथ 50% अंक प्राप्त होना आवश्यक है.CTET 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन होगी और उम्मीदवारों को ctet.nic.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा.

यहां जानें कैसी होगी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

सबसे पहले उम्मीदवारों को CTET 2025 के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा.

इसके बाद, नए उपयोगकर्ता के रूप में पंजीकरण करना होगा और व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी भरनी होगी.

इसके बाद, उम्मीदवारों को पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना होगा.

अंतिम चरण में, आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा एक पेपर के लिए INR 1000 और दोनों पेपर के लिए INR 1200. भुगतान के बाद, उम्मीदवारों को कॉन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करना होगा.

परीक्षा की जानकारी

CTET 2025 में दो पेपर होंगे जिनमेंपेपर 1: प्राथमिक शिक्षकों (कक्षा 1-5) के लिए औरपेपर 2: एलिमेंट्री शिक्षकों (कक्षा 6-8) के लिए.

यह परीक्षा ऑफलाइन (पेन और पेपर मोड) आयोजित की जाएगी. जिसमें उम्मीदवारों के शिक्षण कौशल को बहुविकल्पीय प्रश्नों के माध्यम से परखा जाएगा. परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को सभी केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों में शिक्षण के लिए पात्रता प्रमाणपत्र मिलेगा.