13 अप्रैल का इतिहास: आज ही हुआ था जलियांवाला बाग नरसंहार, सैकड़ों की गई थी जान

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में 13 अप्रैल एक अत्यंत दुखद और महत्वपूर्ण तारीख के रूप में दर्ज है. यह वही दिन था, जब सन 1919 में अमृतसर के जलियांवाला बाग में शांतिपूर्वक एकत्रित हुए हजारों निहत्थे भारतीय नागरिकों पर ब्रिटिश सेना ने बेरहमी से गोलियां बरसाईं थीं. यह बाग स्वर्ण मंदिर के पास स्थित है और उस समय लोग रौलेट एक्ट के विरोध में शांतिपूर्वक इकट्ठा हुए थे. गोलियों की बौछार से मची अफरा-तफरी में कई लोग कुचल गए और संकरे रास्ते के कारण बाहर निकलना मुश्किल हो गया. डर की वजह से कई महिलाओं ने अपने बच्चों के साथ बाग में स्थित कुएं में छलांग लगा दी थी.

इतिहास में 13 अप्रैल को और क्या-क्या हुआ

1919 जलियांवाला बाग नरसंहार में ब्रिटिश सैनिकों ने निहत्थे भारतीयों पर गोलीबारी की, जिसमें सैकड़ों की जान गई और कई घायल हुए. यह घटना भारत के स्वतंत्रता आंदोलन का निर्णायक मोड़ बनी.

1960 फ्रांस ने सहारा रेगिस्तान में अपना पहला परमाणु परीक्षण सफलतापूर्वक किया, और परमाणु शक्ति संपन्न चौथा देश बन गया.

1973 हिंदी फिल्म जगत के प्रसिद्ध अभिनेता बलराज साहनी का निधन हुआ. वे अपने सहज अभिनय और प्रभावशाली व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं.

1980 अमेरिका ने मास्को में आयोजित ग्रीष्मकालीन ओलंपिक का बहिष्कार किया.

1984 भारत ने पहली बार एशिया कप जीतते हुए शारजाह में पाकिस्तान को 58 रनों से पराजित किया.

1997 मशहूर गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स ने 21 वर्ष की आयु में यूएस मास्टर्स चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया.

2004 वेस्ट इंडीज़ के महान बल्लेबाज़ ब्रायन लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ 400 रन बनाकर एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया.

2005 भारत के ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने चौथी बार विश्व शतरंज चैंपियन का खिताब अपने नाम किया.

2007 भारत और रूस के बीच कूटनीतिक संबंधों की स्थापना के 60 वर्ष पूरे हुए.

2013 पाकिस्तान के पेशावर शहर में एक बस में धमाका हुआ, जिसमें आठ लोगों की मृत्यु हुई.

2024 ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने हॉर्मुज जलडमरूमध्य के पास एक व्यापारी जहाज को हेलीकॉप्टर की मदद से जब्त कर लिया.