BPSC 70th CCE Mains 2024: आयोग ने जारी किए एडमिट कार्ड, जल्द करें डाउनलोड

बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSE ने 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) मेंस के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो कैंडिडेट्स ने मेन्स एग्जाम में रजिस्ट्रेशन किया था वह अपना एडमिट कार्ड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं. बीपीएसई 70वीं सीसीई मेन्स परीक्षा 25, 26, 28, 29 और 30 अप्रैल को आयोजित की जानी है.

बीपीएसई ने इस बार कुल 2035 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था जिसके बाद अब इस क्रम में मेन्स एग्जाम होने जा रहा है. इस भर्ती प्रक्रिया में पहले कैंडिडेट्स ने प्रीलिम्स एग्जाम दिया था. प्रीलिम्स का रिजल्ट जनवरी 2025 में जारी किया गया था. प्रीलिम्स क्लीयर करने वाले कैंडिडेट्स ही अब मेन्स एग्जाम में हिस्सा ले पाएंगे.

कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

बीपीएससी 70वीं मेंस एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in ओपन करनी होगी. इसके बाद आप अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर सकते हैं. लॉगिन करने के बाद आप एडमिट कार्ड डाउनलोड सेक्शन पर जा सकते हैं. यहां से आप आसानी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. डाउनलोड करने के बाद एडमिट कार्ड का प्रिंट जरूर निकाल लें.

क्या-क्या होगा शामिल?

एडमिट कार्ड में कैंडिडेट्स की कई जानकारियां दी गईं होंगी. इनमें आपका नाम और पर्सनल डिटेल्स शामिल है. इनके अलावा आपका रोल नंबर, परीक्षा की तारीख और टाइम, परीक्षा केंद्र की जानकारी, परीक्षा के दिन के निर्देश आदि. जब आप एग्जाम देने जाएंगे तो कुछ बातों पर ध्यान रखना बहुत जरूरी है. इनमें सबसे पहले आपको एडमिट कार्ड की कॉपी ले जानी होगी इसके बाद एक आईडी कार्ड भी जरूर ले जाना है. परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचना भी बहुत जरूरी है नहीं तो लेट होने पर एंट्री नहीं दी जाएगी. एडमिट कार्ड में कोई गलती है तो तुरंत परीक्षा प्राधिकरण से संपर्क करें.