ब्रह्मपुत्र बोर्ड गुवाहाटी ने क्लर्क और असिस्टेंट के कई पदों पर भर्तियां निकाली है, जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं. ब्रह्मपुत्र बोर्ड भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के तहत एक सांविधिक बोर्ड है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को अपने आवेदन बायोडाटा की 4 कॉपियों के साथ उचित माध्यम से ‘सचिव, ब्रह्मपुत्र बोर्ड, बसिष्ठा, गुवाहाटी-781029’ को भेजना होगा. आवेदन पत्र को रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 45 दिनों के भीतर यानी 12 अप्रैल 2025 तक भेजा जाना है.
जिन-जिन पदों पर भर्तियां निकली हैं, उनमें अपर डिवीजन क्लर्क और असिस्टेंट के अलावा डिप्टी चीफ इंजीनियर, अधीक्षण इंजीनियर, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, अवर सचिव, सीनियर अकाउंट्स ऑफिसर, अकाउंट्स ऑफिसर, सेक्शन ऑफिसर, प्राइवेट सेक्रेटरी, डिवीजनल अकाउंटेंट जैसे पद भी शामिल हैं. चयनित उम्मीदवारों को शुरुआत में 3 साल की अवधि के लिए प्रतिनियुक्ति के आधार पर नियुक्त किया जाएगा, जिसे बोर्ड के कार्यों के हित में और अधिकारी के परफॉर्मेंस के आधार पर आगे बढ़ाया जा सकता है.
क्लर्क के 19 पदों पर भर्ती
अपर डिवीजन क्लर्क (मंत्रालयिक) के कुल 19 पदों पर वैकेंसी निकली है. ये भर्तियां अगरतला, आइज़वाल, दीमापुर, गंगटोक, गुवाहाटी, इम्फाल, ईटानगर, लखीमपुर, माजुली, नलबाड़ी, नई दिल्ली, उत्तरी गुवाहाटी, रोइंग, शिलांग, सिलचर और सिलीगुड़ी में की जाएंगी. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल-4 के तहत 25,500 से 81,100 रुपये सैलरी दी जाएगी.
असिस्टेंट के 12 पदों पर भर्ती
असिस्टेंट (मंत्रालयिक) के कुल 12 पदों पर भर्तियां निकली हैं, जिसके तहत चयनित उम्मीदवारों को अगरतला, आइजवाल, दीमापुर, गुवाहाटी, इंफाल, ईटानगर, नई दिल्ली, उत्तरी गुवाहाटी, शिलांग, सिक्किम, सिलचर और सिलीगुड़ी में पोस्ट किया जाएगा. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल-6 के तहत 35,400 से 1,12,400 रुपये के बीच सैलरी मिलेगी.
अन्य पदों पर कितनी भर्तियां?
डिवीजनल अकाउंटेंट (गैर-मंत्रालयी) के 3 पदों पर निकली भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को लेवल- 7 के तहत 44,900 से 1,42,400 रुपये के बीच तो प्राइवेट सेक्रेटरी (मंत्रालयिक) के 4 पदों पर भर्ती के लिए चयनित कैंडिडेट्स को लेवल- 7 के तहत 44,900 से 1,42,400 रुपये के बीच सैलरी मिलेगी. इसके अलावा सेक्शन ऑफिसर (सचिवालय) के 3 पदों पर भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को लेवल- 7 के तहत 44,900 से 1,42,400 रुपये और अकाउंट्स ऑफिसर (गैर-मंत्रालयिक) के पद पर चयनित उम्मीदवार को लेवल-10 के तहत 56,100 से 1,77,500 रुपये के बीच सैलरी मिलेगी.
ये भी पढ़ें: होम्योपैथिक डॉक्टर कैसे बनते हैं, जानिए MBBS से कितना अलग है BHMS