यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार लाखों छात्र कर रहे हैं. अब कुछ ही दिनों में उनका ये इंतजार खत्म होने वाला है. सोशल मीडिया पर वायरल कुछ पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि यूपी बोर्ड का रिजल्ट 15 अप्रैल को दोपहर 2 बजे जारी किया जाएगा. हालांकि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के सचिव ने यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 की घोषणा के संबंध में एक जरूरी अपडेट दिया है. उन्होंने बताया है कि रिजल्ट 15 अप्रैल को दोपहर 2 बजे घोषित किए जाने की खबरें पूरी तरह से झूठी हैं, यूपी बोर्ड रिजल्ट के बारे में कोई भी अपडेट आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से दिया जाएगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है. बोर्ड जल्द ही इसकी आधिकारिक डेट और समय की घोषणा करेगा. हालांकि पिछले सालों के पैटर्न और बोर्ड के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, रिजल्ट अप्रैल के तीसरे सप्ताह में कभी भी घोषित किया जा सकता है.
बोर्ड सचिव भगवती सिंह राज्य के शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 जारी करेंगे. बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in, results.upmsp.edu.in और upmsp.edu.in पर रिजल्ट जारी करेगा. छात्र अपने जिले के नाम और रोल नंबर का उपयोग करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
कैसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट?
- सबसे पहले UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट results.upmsp.edu.in या upresults.nic.in या upmsp.edu.in पर जाएं.
- फिर अपनी कक्षा के आधार पर ‘यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट 2025’ या ‘यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025’ लिंक देखें और क्लिक करें.
- उसके बाद अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
- अब सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा, उसे चेक करें.
- आगे की जरूरत के लिए रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करें और सेव करके रख लें.
2024 में कब जारी हुआ था रिजल्ट?
अगर पिछले साल के रिजल्ट की बात करें तो 10वीं और 12वीं दोनों के रिजल्ट 20 अप्रैल 2024 को जारी किए गए थे. 10वीं की परीक्षा में जहां कुल पासिंग प्रतिशत 89.55 फीसदी था तो 12वीं की परीक्षा में पासिंग प्रतिशत 82.60 फीसदी था.
ये भी पढ़ें: होम्योपैथी डॉक्टर कैसे बनते हैं, जानिए MBBS से कितना अलग है BHMS