हर स्कूल से निकलेंगीं सुनीता विलियम्स, पढ़ाया जाएगा ग्रह-नक्षत्रों का पाठ

सुनीता विलियम्स इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से धरती पर लौट चुकी हैं, नौ माह तक वहां फंसे रहने के बाद दुनिया का हर शख्स उनकी सकुशल वापसी की दुआ कर रहा था. सुनीता विलियम्स ने न सिर्फ खुद को साबित किया, बल्कि वह लाखों-करोड़ों छात्राओं को वो परवाज दे गईं जिसकी उन्हें जरूरत थी. अब छात्राएं उन्हीं के नक्शेकदम पर चलने की तैयारी कर रही हैं. इसके लिए शिक्षा मंत्रालय के प्राेजेक्ट एडवायजरी बोर्ड ने खजाना खोल दिया है. तैयारी है उत्तर प्रदेश के हर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में एस्ट्रोलॉजिकल लैब खोलने की, जिसमें छात्राओं को ग्रह नक्षत्रों की चाल के बारे में बताया जाए. इसके अलावा हर खगोलीय घटना से अवगत कराया जाए, ताकि इस क्षेत्र में उनकी दिलचस्पी बढ़े.

देश में 5 हजार से ज्यादा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय हैं, इनमें से फिलहाल 746 में एस्ट्रोलॉजिकल लैब खोले जाने की तैयारी है. इसके अलावा छात्राओं का समग्र विकास समेत ओपन जिम, विद्यालयों का अपग्रेडेशन सब काम किया जाना है. 1243 करोड़ रुपये प्रोजेक्ट एडवाइजरी बोर्ड ने अप्रूव भी कर दिए हैं. कुछ विद्यालयों में बाउंड्रीवाल का काम कराया जाएगा तो कुछ में ओपन जिम भी बनाई जाएगी, ताकि छात्राओं को फिट रखा जा सके.

एस्ट्रोलॉजिकल लैब में आएगा इतना खर्च

प्रोजेक्ट एडवायजरी बोर्ड की ओर से इस राशि में 29 करोड़ सिर्फ एस्ट्रोलॉजिकल लैब के लिए दिए गए हैं. इसके लिए हर स्कूल में चार लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. इस लैब में ही छात्राओं को खगोलीय घटनाओं के बारे में बताया जाएगा. इसके अलावा ग्रह और नक्षत्रों के बारे में जानकारी दी जाएगी, ताकि छात्राओं को इनके बारे में पता चल सके और आगे चलकर वह इस क्षेत्र में करियर बना सकें.

डांस-म्यूजिक की भी होगी ट्रेनिंग

कस्तूरबा गांधी विद्यालयों का अपना एक बैंड भी होगा. छात्राओं को यहां डांस और म्यूजिक की ट्रेनिंग भी दी जाएगी. इसमें छात्राओं को वाद्ययंत्रों को बजाना भी सिखाया जाएगा. जो बजट अप्रूव हुआ है, उससे म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स भी खरीदे जाएंगे. इसके अलावा छात्राओं को ताजा भोजन उपलब्ध कराने के लिए खाना बनाने वाली मशीन भी मंगाई जाएगी. समग्र शिक्षा अभियान के उप निदेशक मुकेश कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हर स्कूल में ओपन जिम भी बनाई जाएगी. इसके अलावा वाशिंग मशीन, सोलर गीजर जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी.

यह भी पढ़ें: जामिया हमदर्द है देश का टॉप फार्मेंसी इंस्टीट्यूट, जानिए इसमें कैसे मिलता है एडमिशन