14 अप्रैल का इतिहास: आज ही हुआ था दलितों को न्याय दिलाने वाले आंबेडकर का जन्म

हर साल 14 अप्रैल को देशभर में भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ. भीमराव आंबेडकर का जन्मदिन बड़ी श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया जाता है. सन 1891 में इसी दिन बाबासाहेब का जन्म हुआ था. वे न सिर्फ एक महान समाज सुधारक और कानून के जानकार थे बल्कि उन्होंने देश को एक ऐसा संविधान दिया जो आज भी लोकतंत्र की मजबूत नींव बना हुआ है.

14 अप्रैल का दिन इतिहास में केवल भारत ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर भी कई अहम घटनाओं के लिए जाना जाता है. इसी दिन कुछ घटनाएं बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली भी रही हैं. जिनमें से एक थी अमेरिका के राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की हत्या.

इस दिन की प्रमुख ऐतिहासिक इस प्रकार हैं-

1659: दिल्ली की गद्दी के लिए हुए संघर्ष में औरंगज़ेब ने दारा शिकोह को देवराई की लड़ाई में हरा दिया था.

1865: अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन को वाशिंगटन डीसी के फोर्ड थिएटर में गोली मार दी गई. वे अगले दिन चल बसे.

1912: ब्रिटेन का प्रसिद्ध जहाज़ टाइटैनिक अटलांटिक महासागर में बर्फीले पहाड़ से टकरा गया, जिससे भारी जानमाल का नुकसान हुआ.

1944: मुंबई के बंदरगाह पर गोला-बारूद से लदे जहाज़ में विस्फोट हुआ, जिसमें लगभग 1200 लोगों की जान चली गई.

1958: सोवियत रूस का उपग्रह स्पूतनिक-2 अपने अंतरिक्ष मिशन के 162 दिन बाद नष्ट हो गया.

1970: अमेरिकी अंतरिक्ष यान अपोलो 13 में तकनीकी खराबी के चलते जानलेवा स्थिति बनी, लेकिन यात्री सुरक्षित वापस लौटे.

1988: सोवियत संघ ने अमेरिका, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के साथ समझौता कर अफगानिस्तान से अपनी सेना हटाने पर सहमति दी.

2008: भारत और बांग्लादेश के बीच 1965 के बाद पहली बार यात्री रेल सेवा फिर से शुरू हुई.

2010: आइसलैंड में ज्वालामुखी विस्फोट से यूरोप में हवाई उड़ानों पर असर पड़ा.

2014: नाइजीरिया में आतंकी संगठन बोको हराम ने 275 छात्राओं का अपहरण किया.

2020: कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की.

2024: कनाडा के वैंकूवर शहर में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे भारत में आक्रोश की लहर दौड़ी.