DU के कॉलेज में गजब का रिसर्च, प्रिंसिपल ने क्लास की दीवारों पर गोबर से की लिपाई

दिल्ली यूनिवर्सिटी के लक्ष्मीबाई कॉलेज में कुछ ऐसा हुआ जिसने अपनी ओर सभी का ध्यान खींच लिया है. कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. प्रत्यूष वत्सला का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह खुद क्लासरूम्स की दीवारों पर गाय के गोबर का लेप लगा रही हैं. जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे एक रिसर्च का हिस्सा बताया है और कहा कि है कि एक हफ्ते के बाद पर पूरा डेटा बताएंगी.

क्लासरूम्स की दीवारों पर गोबर लीपने के अनोखे प्रयोग को लेकर जब प्रिंसिपल डॉ. प्रत्यूष वत्सला से बात की गई तो प्रिंसिपल वत्सला ने बताया कि यह मामला किसी अंधविश्वास से जुड़ा नहीं है. बल्कि यह एक वैज्ञानिक शोध का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट हमारे एक फैकल्टी मेंबर द्वारा शुरू किया गया है जिसका उद्देश्य पारंपरिक भारतीय तरीकों से कक्षाओं को ठंडा रखना है.

एक हफ्ते बाद बताएंगी डेटा

डॉ. वत्सला ने बताया कि इस रिसर्च का नाम है का टॉपिक ‘पारंपरिक भारतीय ज्ञान का उपयोग कर तापीय तनाव नियंत्रण का अध्ययन’ है. प्रिंसिपल ने बताया कि अभी यह एक शुरुआती चरण में है और एक हफ्ते बाद वह इस रिसर्च का पूरा डेटा और नतीजे सामने रखेंगी.

वत्सला ने बताया कि यह प्रयोग कॉलेज के पोर्टा केबिन यानी अस्थायी ब्लॉक में किया जा रहा है. उन्होंने खुद एक केबिन की दीवार पर गोबर का लेप लगाया ताकि उसका असर देखा जा सके. उनका कहना है कि प्राकृतिक चीजों को छूने या इस्तेमाल करने में कोई हर्ज नहीं है.

वीडियो में लेप लगा रहीं प्रिंसिपल

वीडियो में कॉलेज के कुछ कर्मचारी भी दिख रहे हैं जो दीवारों पर लेप लगाने में प्रिंसिपल की मदद कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने एक संदेश में लिखा, ‘जल्द ही इन क्लासेस में पढ़ने वाले छात्रों को एक बदला हुआ एक्सपीरियंस मिलेगा.’ छात्रों को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि, ‘हम आपके लिए पढ़ाई का माहौल और बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं.’

बता दें कि लक्ष्मीबाई कॉलेज 1965 में स्थापित हुआ था और यह दिल्ली सरकार के अधीन है. यह कॉलेज अशोक विहार में स्थित है और फिलहाल यह पहल कॉलेज के एक ब्लॉक तक सीमित रखी गई है.