नीट एमडीएस 2025 का एडमिट कार्ड आज, 15 अप्रैल को जारी किया जाएगा. अभ्यर्थी नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर आदि डिटेल दर्ज कर हाॅल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 19 अप्रैल को कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में किया जाएगा. नीट एमडीएस 2025 के नतीजे 19 मई को जारी किए जाएंगे.
इस परीक्षा का आयोजन मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (MDS) पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए एनबीईएमएस की ओर से हर साल देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर किया जाता है. एग्जाम के जरिए एमडीएस की 50 फीसदी सीटें आल इंडिया कोटे की बाकी अन्य सरकारी और निजी डेंटल काॅलेजों में राज्य कोटे के जरिए भरी जाती हैं. वहीं इस परीक्षा के जरिए सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा संस्थान के एमडीएस कोर्स में भी एडमिशन होता है.
NEET MDS Admit Card 2025: नीट एमडीएस एडमिट कार्ड 2025 कैसे करें डाउनलोड?
- एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए नीट एमडीएस 2025 एमडिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर आदि डिटेल दर्ज कर सबमिट करें.
- हाॅल टिकट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
NEET MDS 2025 Eligibility Criteria: नीट एमडीएस 2025 योग्यता
एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) की डिग्री होनी चाहिए. संस्थान को राज्य डेंटल काउंसिल के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए. किसी मान्यता प्राप्त डेंटल कॉलेज में एक साल की अनिवार्य रोटेटिंग इंटर्नशिप पूरी होनी चाहिए. इंटर्नशिप 1 अप्रैल से 30 जून, 2025 के बीच पूरी होनी चाहिए. परीक्षा का आयोजन जारी गाइडलाइन के तहत किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
ये भी पढ़े – उत्तराखंड बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट कहां और कैसे कर सकते हैं चेक?