मनमानी फीस बढ़ाने वाले स्कूलों के खिलाफ नोटिस, CM रेखा बोलीं- जवाब नहीं आया तो होगी सख्त कार्रवाई

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि ऐसे स्कूलों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया जिनके खिलाफ आरोप लगे हैं कि उन्होंने मनमाने ढंग से फीस में बढ़ोत्तरी की है. सीएम ने कहा कि ऐसे स्कूलों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिन स्कूलों के खिलाफ फीस बढ़ाने की शिकायतें मिली हैं उन्हें नोटिस जारी किया गया है. उनसे जवाब मांगा गया है. अगर जवाब नहीं आया स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि कोई भी स्कूल बच्चों या उनके माता-पिता को फीस के नाम पर डराने या परेशान करने का हकदार नहीं है. ऐसे मामलों को सरकार गंभीरता से ले रही है. ये बात उन्होंने तब कही जब एक जन संवाद कार्यक्रम के दौरान मॉडल टाउन इलाके के एक निजी स्कूल ‘क्वीन मैरी स्कूल’ की शिकायत सामने आई. एक अभिभावक ने बताया कि स्कूल ने न सिर्फ फीस बढ़ाई, बल्कि जब उन्होंने विरोध किया तो उनकी बेटी को क्लास में बैठने तक नहीं दिया गया. उसे पुस्तकालय में अलग-थलग कर दिया गया.

इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सीएम ने संबंधित अधिकारी से बात की और स्कूल का पंजीकरण रद्द करने के निर्देश भी दे दिए. इस घटना को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी शेयर किया है. सीएम गुप्ता ने कहा कि हमारी सरकार शिक्षा में पारदर्शिता, बराबरी के मौके और बच्चों के अधिकारों की रक्षा को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. उन्होंने यह भी कहा कि सभी स्कूलों को नियमों का पालन करना ही होगा. यदि कोई स्कूल नियमों की अनदेखी करता है या बच्चों और अभिभावकों को अनुचित रूप से दबाता है तो उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.

गुप्ता ने दो टूक कहा कि उनकी सरकार की नीति साफ है अन्याय, शोषण या अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हर बच्चे को सम्मान और अच्छी शिक्षा पाने का अधिकार है. हाल के दिनों में फीस बढ़ोतरी को लेकर दिल्ली के कई स्कूलों के खिलाफ अभिभावकों द्वारा विरोध प्रदर्शन भी हुए हैं. अब सरकार ने इस पर कड़ा रुख अपना लिया है.