16 अप्रैल का इतिहास: आज ही हुई थी भारतीय रेल की शुरुआत, जानें और क्या-क्या हुआ?

आज हम बुलेट ट्रेन और हाईस्पीड रेलवे की बातें करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय रेल की शुरुआत भी आज ही के दिन हुई थी? जी हां, 16 अप्रैल 1853 को भारत में पहली बार रेल ने रफ्तार पकड़ी थी. उस वक्त मुंबई से ठाणे के बीच पहली पैसेंजर ट्रेन चलाई गई थी. उस सफर ने देश में परिवहन की तस्वीर ही बदल दी.

16 अप्रैल को हुई दूसरी बड़ी घटनाएं –

16 अप्रैल 1889 को जन्मे चार्ली चैपलिन ने पूरी दुनिया को अपने अभिनय और ह्यूमर से हंसाया. उनके किरदार आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं.

1919 में अमृतसर के जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद, महात्मा गांधी ने इस त्रासदी पर प्रार्थना और उपवास का ऐलान किया.

1945 में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान, एक सोवियत पनडुब्बी द्वारा हमला किए जाने पर जर्मनी का एक जहाज़ डूब गया था, जिसमें करीब 7,000 लोगों की मौत हो गई.

1964 में ब्रिटेन की चर्चित ग्रेट ट्रेन रॉबरी मामले में 12 अपराधियों को कुल 307 साल की सजा सुनाई गई.

1976 में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रहे हैरल्ड विल्सन ने अपने पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया.

1988 में इराक के हलबजा शहर में हुए रासायनिक हमले में हजारों कुर्द नागरिकों की जान गई, जबकि हजारों लोग इसकी चपेट में आकर बीमार हो गए.इसी दिन, पीएलओ के वरिष्ठ नेता अबु जिहाद की ट्यूनिस में हत्या कर दी गई.

1990 में पटना के पास एक पैसेंजर ट्रेन में हुए विस्फोट में 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.

2002 में दक्षिण कोरिया में हुए विमान हादसे में 120 लोगों की जान चली गई.

2004 में रावलपिंडी टेस्ट जीतकर भारत ने पाकिस्तान में सीरीज पर कब्जा किया.

2020 में कोरोना महामारी के चलते दुनिया में संक्रमण के मामले 20 लाख से ज्यादा हो चुके थे, जबकि मौतों का आंकड़ा 1.37 लाख पार कर गया था.

2023 में सूडान में हुई सेना और अर्द्धसैनिक बलों के बीच झड़प में एक भारतीय समेत 56 लोगों की जान चली गई.

2024 में छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए और तीन जवान घायल हुए.