उत्तर प्रदेश के लाखों छात्र-छात्राएं यूपी बोर्ड के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बार 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम में करीब 54 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. अंदेशा है कि चात्रों का रिजल्ट को लेकर इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) किसी भी वक्त रिजल्ट की डेट और टाइम को लेकर ऑफिशियल जानकारी शेयर कर सकती है.
पिछले साल रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी किया गया था. इसी को ध्यान में रखते हुए, माना जा रहा है कि इस बार भी रिजल्ट अप्रैल के आखिरी हफ्ते में आ सकता है. कॉपियों की जांच का काम पूरा हो चुका है और अब बोर्ड अंतिम तैयारियों में जुटा हुआ है. इस साल लगभग 54.38 लाख छात्रों ने परीक्षा दी है. पिछले सालों की तरह इस बार भी 10वीं और 12वीं के रिजल्ट्स एक साथ जारी होने की उम्मीद है. रिजल्ट जारी होते ही छात्र upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर अपने अंक देख सकेंगे.
अफवाहों पर बोर्ड का बयान
हाल ही में सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा था कि रिजल्ट 15 अप्रैल को जारी होगा. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बोर्ड सचिव भगवत सिंह ने साफ किया कि यह जानकारी पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि रिजल्ट की कोई भी तारीख अब तक तय नहीं की गई है और 15 अप्रैल को रिजल्ट नहीं आने वाला. उन्होंने छात्रों और अभिभावकों से अपील की कि वे किसी भी अनऑफिशियल मैसेज या पोस्ट पर यकीन न करें और केवल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से ही अपडेट लें.
ऐसे चेक करें यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025
जब रिजल्ट जारी होगा तब स्टूडेंट्स चेक करने के लिए यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जा सकते हैं.
UP Board Class 10 Result 2025 या Class 12 Result 2025 के लिंक पर क्लिक करना होगा.
अपना रोल नंबर और स्कूल कोड या मांगी गई जानकारी डालकर सबमिट करना होगा.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा.
आप रिजल्ट स्क्रीन पर खुलने के बाद डाउनलोड कर पाएंगे.