सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा के छात्रों के एलओसी डेटा में सुधार करने का स्कूलों के पास बस आजभर ही मौका है. दरअसल, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई (CBSE) 17 अप्रैल 2025 यानी आज एलओसी सुधार विंडो बंद कर देगा. स्कूल सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in के माध्यम से एलओसी डेटा में सुधार कर सकते हैं. आधिकारिक सूचना के मुताबिक, सभी स्कूलों के लिए बस आजभर सीएएमसी पोर्टल के माध्यम से डिटेल्स में सुधार की सुविधा उपलब्ध है, ताकि सही रिकॉर्ड के साथ छात्रों का सही डेटा अपलोड किया जा सके.
सीबीएसई ने 9 अप्रैल को लिस्ट ऑफ कैंडिडेट यानी एलओसी (LOC) डेटा में सुधार के लिए सीएएमसी पोर्टल (CAMC Portal) खोला था. इस पोर्टल के माध्यम से स्कूल छात्रों के नाम, जन्म तिथि, माता-पिता की जानकारी और कुछ अन्य चयनित क्षेत्रों में सुधार कर सकते हैं, जिसमें फोटो और जेंडर आदि शामिल हैं. ध्यान रहे, अभ्यर्थी एवं माता-पिता के नाम में पूर्ण परिवर्तन की अनुमति नहीं दी गई है. यह सुविधा छात्रों के डिटेल में सुधार के लिए दी जाती है ताकि उनको सही रिजल्ट और अंक डिटेल्स प्रदान किया जा सके.
1000 रुपये का प्रोसेसिंग शुल्क
सीबीएसई ने पहले ही एक नोटिस जारी कर कहा था कि कई बार स्कूलों को एलओसी डेटा भरने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन इसके बावजूद स्कूलों गलत डेटा सबमिट किया और अब वो उस डेटा में सुधार के लिए बोर्ड से रिक्वेस्ट कर रहे हैं. रेगुलर छात्रों के रिकॉर्ड में सुधार के लिए प्रति छात्र 1000 रुपये का प्रोसेसिंग शुल्क लिया जाएगा. यह शुल्क स्कूलों द्वारा संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में जमा किया जाएगा.
कब हुई थी परीक्षा?
इस साल बोर्ड ने 15 फरवरी से 18 मार्च तक सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा आयोजित की थी. देश और विदेश के 8,000 स्कूलों के लगभग 44 लाख छात्र सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा में बैठने के पात्र थे. कक्षा 10वीं के रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट्स पर घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट जारी होने पर उसे देखने के लिए छात्रों को रोल नंबर, स्कूल नंबर और जन्म तिथि जैसे डिटेल्स की जरूरत होगी. हालांकि अभी रिजल्ट घोषणा की तारीख बोर्ड द्वारा नहीं बताई गई है, लेकिन माना जा रहा है कि अगले महीने रिजल्ट जारी किया जा सकता है.
अधिक जानकारी के लिए छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 5 साल तक यूनिफॉर्म नहीं बदल सकते स्कूल पैरेंट्स की शिकायत पर गाजियाबाद में बड़ा फैसला