JNU छात्रसंघ चुनाव के लिए महारथी तैयार, ABVP-NSUI ने किया सेंट्रल पैनल का ऐलान

JNU छात्रसंघ चुनाव की बिसात बिछ चुकी है. ABVP-NSUI समेत सभी छात्र संगठनों के महारथी तैयार हैं. गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया ने सेंट्रल पैनल का ऐलान कर दिया. ABCP ने जहां अध्यक्ष पद पर शिखा स्वराज के नाम का ऐलान किया है. वहीं NSUI ने प्रदीप ढाका को अध्यक्ष पद के लिए नामित किया है.

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. यहां मतदान 25 अप्रैल को होने हैं. परिणाम घोषित 28 अप्रैल को होंगे. इससे पहले अध्यक्ष पद पर बहस का आयोजन 23 अप्रैल को किया जाएगा और 24 अप्रैल को किसी भी प्रकार का चुनाव प्रचार नहीं होगा.

इतने उम्मीदवार मैदान में

चुनाव समिति के मुताबिक इस बार अध्यक्ष पद पर 48 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है, जबकि उपाध्यक्ष पद पर 41 उम्मीदवार मैदान में होंगे. महासचिव पद पर 42, संयुक्त सचिव पद पर 34 उम्मीदवार मैदान में है. इसके अलावा स्कूल काउंसलर पदों के लिए 250 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है.

ABVP के सेंट्रल पैनल में ये हैं नाम

JNU छात्र संघ चुनाव के लिए ABVP ने अध्यक्ष पद पर स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज की छात्रा शिखा स्वराज को नामित किया है. इसके अलावा उपाध्यक्ष पद के लिए स्कूल ऑफ कंप्यूटर एंड सिस्टम साइंसेज के निट्टू गौतम, सचिव पद पर स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के कुणाल राय और स्कूल ऑफ लैंग्वेज के शोधार्थी वैभव मीणा का नाम संयुक्त सचिव के लिए नामित किया गया है.

NSUI से ये दावेदार

JNU छात्रसंघ चुनाव के लिए नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया ने प्रदीप ढाका को अध्यक्ष पद के लिए नामित किया है. वे सेंटर फॉर कंप्यूटेशनल एंड इंटीग्रेटिव साइंसेज में शोधार्थी हैं.इसके अलावा फ्रेटरनिटी मूवमेंट के साथ प्रगतिशील गठबंधन के तहत मोहम्मद कैफ को उपाध्यक्ष पद, अरुण प्रताप को महामंत्री पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया है.इसके अलावा संयुक्त सचिव पद के लिए सलोनी खंडेलवाल को नामित किया गया है.