अगर आप बैंक में सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 2025 के लिए नई भर्तियों की घोषणा की है. इस भर्ती के तहत SBI ने ERS Reviewer के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. अगर आप संबंधित योग्यता पूरी करते हैं तो SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है और आवेदन करने की लास्ट डेट 22 अप्रैल 2025 तय की गई है. इसका मतलब है कि अब आवेदन करने के लिए सिर्फ 4 दिन का वक्त बचा है. इसलिए अगर आप इच्छुक हैं तो बिना देर किए आवेदन कर दें.
इस भर्ती से कुल 30 पदों पर नियुक्तियां की जानी है. इनमें SC वर्ग के लिए 4 पद, ST के लिए 2 पद, OBC के लिए 7 पद, EWS वर्ग के लिए 3 पद और सामान्य वर्ग के लिए 14 पद निर्धारित किए गए हैं.
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में शैक्षणिक योग्यता और अनुभव होना जरूरी है. साथ ही उम्मीदवारों को आयु सीमा और अन्य पात्रता शर्तों को भी पूरा करना होगा. जो कि SBI द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में स्पष्ट रूप से बताई गई हैं. आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ना बहुत जरूरी है.
SBI में उम्मीदवारों का सिलेक्शन दो स्टेप्स में किया जाएगा. सबसे पहले शॉर्टलिस्टिंग की प्रोसेस होगी, जिसमें कैंडिडेट की योग्यता और एक्सपीरियंस को आधार बनाकर एक सिलेक्शन समिति द्वारा शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद 100 मार्क्स का इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा. इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर ही फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. यदि दो उम्मीदवारों के अंक समान होते हैं, तो सिलेक्शन में उम्र को प्राथमिकता दी जाएगी.
यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक.
कैसे करें आवेदन
जो कैंडिडेट्स अप्लाई करना चाहते हैं वह सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट bank.sbi/careers पर जाएं. इसके बाद “CRPD/RS/2025-26/01” वाले विज्ञापन लिंक पर क्लिक करें. अब अपनी वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की मदद से रजिस्ट्रेशन करें. जरूरी दस्तावेज जैसे पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर (JPEG फॉर्मेट में), बायोडाटा, पहचान पत्र और पेंशनर ID (PDF फॉर्मेट में) अपलोड करें. सारी जानकारी अच्छे से भरने के बाद फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए उसका एक प्रिंट आउट जरूर निकाल लें.