झारखंड सरकार के गृह विभाग में दुमका जिले में चौकीदार के कुल 328 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है. ये नियुक्तियां दो कैटेगरीज में होंगी जिनमें 246 पद सीधी भर्ती के तहत जबकि 82 पद बैकलॉग के लिए निर्धारित किए गए हैं. इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन ऑफलाइन मोड में यानी डाक के माध्यम से भेजना होगा. आवेदन भेजने की लास्ट डेट 10 मई 2025 है.
इन पदों में 84 पद सामान्य वर्ग के लिए, 123 अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए और 39 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए आरक्षित किए गए हैं. आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, जिससे यह अवसर आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवारों के लिए और भी उपयोगी बन जाता है.
इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता केवल 10वीं पास होना तय किया गया है. साथ ही उम्मीदवार का चरित्र प्रमाण पत्र और आपराधिक इतिहास न होने का शपथ पत्र नोटरी से सत्यापित रूप में जमा करना अनिवार्य है. आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए और अधिकतम उम्र सीमा वर्ग के अनुसार अलग-अलग तय की गई है. सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम उम्र 35 साल, OBC के लिए 37 साल और अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए 40 साल रखी गई है. महिला उम्मीदवारों के लिए अलग छूट दी गई है.
शारीरिक मानकों की बात करें तो पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम कद 160 सेमी (SC/ST के लिए 155 सेमी) और महिलाओं के लिए 148 सेमी निर्धारित है. इसके अलावा साइकिल चलाना आना जरूरी है और उम्मीदवार उसी बीट क्षेत्र का निवासी होना चाहिए, जिसके लिए वह आवेदन कर रहा है.
वेतनमान 5200 से 20200 रुपये के बीच होगा जिसमें 1800 रुपये ग्रेड पे और अन्य भत्ते मिलेंगे. सिलेक्शन प्रोसेस में सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी इसके बाद शारीरिक माप और दौड़ आयोजित की जाएगी. दौड़ में पुरुषों को 1 मील दौड़ 5 मिनट में पूरी करने पर 20 अंक मिलेंगे, जबकि महिलाएं 8 मिनट में पूरी करेंगी तो उन्हें पूरे अंक मिलेंगे. आखिर में सिलेक्शन के लिए लिखित परीक्षा, दौड़ और एक्सपीरियंस के आधार पर किया जाएगा.