नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए सूचना जारी की है कि कैंडिडेट्स के लिए एडमिट कार्ड 1 मई 2025 तक जारी कर दिया जाएगा. छात्र इसे आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे. इस साल इस परीक्षा में करीब 23 लाख छात्र हिस्सा लेंगे. जिससे यह भारत की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा बन गई है.
NEET UG 2025 की परीक्षा 4 मई 2025 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा में बैठने के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य है. यह सिर्फ एक पहचान पत्र ही नहीं बल्कि इसमें कई ज़रूरी जानकारियां भी होती हैं, जैसे परीक्षा केंद्र का पूरा पता, रोल नंबर, परीक्षा का समय, उम्मीदवार का नाम, फोटो, हस्ताक्षर, माता-पिता का नाम, और परीक्षा के लिए चुनी गई भाषा आदि.
NEET UG एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी काफी सरल है. सबसे पहले छात्र neet.nta.nic.in वेबसाइट पर जाएं, फिर “NEET UG 2025 Admit Card” लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद अपनी एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ या पासवर्ड दर्ज करें और सिक्योरिटी पिन भरने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करें. सभी डिटेल्स को ध्यान से जांचें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट निकालकर अपने पास रखें.
NTA की ओर से बताया गया है कि एग्ज़ाम सिटी इंटिमेशन स्लिप पहले ही 26 अप्रैल 2025 तक जारी कर दी जाएगी, जिससे छात्र अपनी यात्रा और व्यवस्था की तैयारी पहले से कर सकें. परीक्षा के दिन छात्रों को अपने साथ प्रिंटेड एडमिट कार्ड, एक वैध फोटो आईडी प्रूफ (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि), और पासपोर्ट व पोस्टकार्ड साइज फोटो साथ लेकर जाना होगा. ये वही फोटो होनी चाहिए जो आवेदन के समय अपलोड की गई थी.
परीक्षा केंद्र पर छात्रों को समय से पहले पहुंचना जरूरी होगा, क्योंकि देरी से आने वालों को एंट्री नहीं दी जाएगी. इसके अलावा एडमिट कार्ड पर लिखे ड्रेस कोड और निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है. अगर एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार की गलती पाई जाती है, तो छात्र तुरंत NTA हेल्पलाइन से संपर्क करें.