राजस्थान में दो साल के बीएड में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली पीटीईटी (PTET) परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट एक बार फिर बढ़ा दी गई है. अब कैंडिडेट 25 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन की लास्ट डेट 17 अप्रैल तक थी. इस बार यह परीक्षा वीएमओ यूनिवर्सिटी आयोजित करवा रही है. यूनिवर्सिटी की ओर से कहा गया कि उन्हें छात्रों की ओर से तारीख बढ़ाने को लेकर कई अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं जिसके चलते यह फैसला लिया गया है.
अब तक करीब 1.80 लाख छात्रों ने आवेदन जमा कर दिए हैं जिनमें से 1.13 लाख से अधिक महिला कैंडिडेट हैं. इस बार परीक्षा में एक खास बदलाव भी किया गया है जिसमें कैंडिडेट को उनकी सिलेक्टेड भाषा में प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया जाएगा. जिससे उन्हें परीक्षा देने में और अधिक आसानी होगी.
क्या है क्वालिफिकेशन
जो कैंडिडेट दो साल के बीएड कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं उनके पास ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक होने चाहिए. हालांकि राजस्थान के मूल निवासी जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग, विधवा या तलाकशुदा महिला की श्रेणी में आते हैं, उनके लिए 45% अंक की सीमा ही रखी गई है.
चार साल के बीएड के लिए इंतजार
सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं चार साल के बीएड पाठ्यक्रम (BA-B.Ed और B.Sc-B.Ed) के लिए पीटीईटी 2025 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को फिलहाल रोका गया है. जिन छात्रों की योजना चार साल के कोर्स में एडमिशन लेने की थी उन्हें कुछ समय और इंतजार करना होगा. यूनिवर्सिटी की ओर से नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी.