SBI PO 2025 Admit Card: एसबीआई ने जारी किए मेन्स एग्जाम के एडमिट कार्ड, इन स्टेप्स में करें डाउनलोड

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर यानी PO भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण के लिए मेन्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) में सफलता प्राप्त की है, वे अब 19 अप्रैल 2025 से SBI की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाकर अपना मेन्स एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यह एडमिट कार्ड 5 मई 2025 को आयोजित होने वाली मेन्स परीक्षा के लिए जारी किया गया है.

इससे पहले SBI ने प्रीलिम्स परीक्षा मार्च महीने में तीन अलग-अलग डेट्स 8, 16 और 24 मार्च को आयोजित की गई थी. यह परीक्षा देशभर के कई केंद्रों पर चार-चार शिफ्टों में हुई थी, जिसमें लगभग 8.39 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था. परीक्षा में अंग्रेजी भाषा, गणितीय क्षमता और तार्किक क्षमता से जुड़े कुल 100 अंकों के प्रश्न पूछे गए थे. यह परीक्षा केवल क्वालिफाइंग नेचर की थी और इसका परिणाम 5 अप्रैल 2025 को घोषित किया गया था.

इस पैटर्न पर होगा मेन्स एग्जाम

अब जो उम्मीदवार इस प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए हैं, वे मेन्स परीक्षा के लिए तैयार कर रहे हैं. मेन्स परीक्षा दो भागों में होगी जिनमें पहला हिस्सा एक वस्तुनिष्ठ (Objective) परीक्षा है जो 200 अंकों की होगी और दूसरा हिस्सा वर्णनात्मक (Descriptive) परीक्षा है जो 50 अंकों की होगी. वस्तुनिष्ठ परीक्षा में रीज़निंग व कंप्यूटर एप्टीट्यूड, डेटा विश्लेषण, सामान्य ज्ञान (अर्थव्यवस्था/बैंकिंग) और अंग्रेजी भाषा से जुड़े प्रश्न होंगे. हर सेक्शन के लिए निर्धारित समय होगा. वर्णनात्मक भाग में उम्मीदवारों को निबंध और पत्र लेखन टाइप करके प्रस्तुत करना होगा.

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को SBI की वेबसाइट पर जाकर ‘Careers’ सेक्शन में ‘Current Openings’ पर क्लिक करना होगा. वहां से Recruitment of Probationary Officers लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड भरकर एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड पर छपी सभी जानकारियों जैसे नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि, समय और स्थान को ध्यान से जांच लें. किसी भी गलती की स्थिति में तुरंत SBI की हेल्पलाइन से संपर्क करें.

एग्जाम के दिन याद रखें

परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को प्रिंटेड एडमिट कार्ड, एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी) और दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ ले जाना अनिवार्य होगा. परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी, जिसकी शुरुआत सुबह 7:30 बजे से होगी. मेन्स परीक्षा के बाद सफल अभ्यर्थियों को तीसरे चरण में बुलाया जाएगा, जिसमें साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन (20 अंक) और इंटरव्यू (30 अंक) शामिल होंगे. फाइनल मेरिट सूची मेन्स और फेज-3 दोनों के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.