नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) ने सीयूईटी यूजी 2025 की परीक्षाएं 8 मई से 1 जून तक निर्धारित की हैं. एजेंसी जल्द ही इसके लिए स्नातक प्रवेश परीक्षा का डिटेल नोटिफिकेशन जारी करेगी. जब नोटिफिकेशन जारी हो जाए, तो उम्मीदवार उसे सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
डेटशीट चेक कैसे कर सकते हैं डाउनलोड?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
- फिर होमपेज पर CUET UG 2025 परीक्षा सेक्शन के लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद आपको एक नए पेज पर भेजा जाएगा.
- अब आप CUET UG 2025 डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
- आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी ले सकते हैं.
शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए भारत के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों और भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों के अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2025) देशभर में 13 माध्यमों में आयोजित किया जाएगा. यह परीक्षा कुल 37 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी, जिसमें 13 भाषाएं, 23 डोमेन-विशिष्ट विषय और एक सामान्य योग्यता परीक्षा शामिल है. उम्मीदवार भाषाओं और सामान्य योग्यता परीक्षा सहित अधिकतम पांच विषय ही चुन सकते हैं.
CUET UG 2025 परीक्षा की मार्किंग स्कीम
बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए: किसी प्रश्न का उत्तर देने के लिए उम्मीदवारों को एक सही उत्तर चुनना होगा. सही उत्तर के लिए पांच अंक मिलेंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग के तौर पर 1 अंक काट लिए जाएंगे. वहीं, अगर किसी प्रश्न को हल नहीं करते हैं यानी उसे छोड़ देते हैं तो उसके लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा और ना ही उसके लिए कोई अंक दिया जाएगा.
अगर यह पाया जाता है कि किसी प्रश्न में एक से अधिक विकल्प हैं, तो उसका निपटारा इन तरीकों से किया जाएगा:
- अगर एक से अधिक विकल्प सही पाए जाते हैं तो पांच अंक (+5) केवल उन लोगों को दिए जाएंगे जिन्होंने किसी सही विकल्प को चिन्हित किया होगा.
- अगर कोई भी विकल्प सही नहीं पाया जाता है या कोई प्रश्न गलत पाया जाता है या कोई प्रश्न छोड़ दिया जाता है तो परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों को पांच अंक (+5) दिए जाएंगे, भले ही उन्होंने प्रश्न हल करने का प्रयास किया हो या नहीं किया हो.
ये भी पढ़ें: 7 मई तक कर सकेंगे यूजीसी नेट के लिए रजिस्ट्रेशन, जानें एग्जाम डेट से परीक्षा पैटर्न तक सबकुछ