केजरीवाल CM होते तो खुशियां मनाते… JEE मेन्स के रिजल्ट पर ऐसा क्यों बोलीं आतिशी?

इस महीने 19 अप्रैल को जेईई मेन्स सेशन 2 के रिजल्ट जारी हुए हैं. पूरे देश में कई छात्रों ने इसमें सफलता हासिल की है. कई घरों में अपने होनहार बेटी या बेटे के लिए जश्न मनाया गया है. इस मामले में भी दिल्ली में सियासत शुरू हो गई है. दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष ने सत्ताधारी बीजेपी पर निशाना साधा है. जी हां, आम आदमी पार्टी की नेता और नेता प्रतिपक्ष आथिशी ने कहा है कि अब दिल्ली में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की बात करने वाला और चिंता करने वाला कोई नहीं है.

आतिशी ने एक पोस्ट के जरिए कहा है कि 19 अप्रैल को जेईई मेन्स का रिजल्ट जारी हुआ है. लेकिन दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कितने छात्रों ने यह परीक्षा पास की है इसकी बात कोई नहीं कर रहा है न ही किसी को यह पता चला है. उन्होंने इस स्थिति के पीछे दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. आतिशी ने कहा कि जब दिल्ली में अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री थे उस वक्त उन्हें बच्चों के रिजल्ट का इंतजार रहता था और वह बच्चों की कामयाबी पर खुश होते थे.

याद किया AAP की सरकार का दौर

आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार होती तो आज जेईई क्लीयर करने वाले बच्चों का डंका बज रहा होता. अखबारों में उनकी तस्वीरें आ रहीं होती. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की चिंता करते थे. उनके रिजल्ट्स का इंतजार भी करते थे और जब बच्चे सफल होते थे तो खुश होकर हर जगह उनकी चर्चा भी करते थे. आतिशी ने कहा कि केजरीवाल बिलकुल पिता की तरह बच्चों की फिक्र करते थे.

बीजेपी सरकार पर लगाए आरोप

आतिशी ने आगे कहा कि बीजेपी की दिल्ली सरकार मे सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को पूछने वाला कोई नहीं है. उनके रिजल्ट का इंतजार करने वाला भी अब कोई नहीं है. इस सरकार में बच्चों की सफलता पर कोई गर्व करने वाला भी नहीं है. आतिशी ने आरोप लगाया कि सरकारी स्कूलों में बच्चों की बात करने वाला कोई नहीं बचा है. आतिशी ने यह बताते हुआ कहा कि यही बीजेपी और आम आदमी पार्टी की राजनीति में अंतर है.