संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी ने अभी तक यूपीएससी सिविल सर्विसेस 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी नहीं किया है. उम्मीद है कि यूपीएससी की ओर से फाइनल रिजल्ट जारी किया जा सकता है. यूपीएससी सीएसई का फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद आप ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. यूपीएससी सीएसई में चुने गए 2845 उम्मीदवारों का पर्सनालिटी टेस्ट और इंटरव्यू 7 जनवरी से लेकर 17 अप्रैल तक आयोजित किए गए थे.
उम्मीदवारों के पर्सनालिटी टेस्ट और इंटरव्यू दो सेशन्स में आयोजित किए गए थे जिसमें एक सुबह 9 बजे से 12 और दूसरा 2.30 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित किए गए थे. सिविल सर्विसेस का ये एग्जाम पेपर 1 से स्टार्ट हुआ था. मेन्स का रिजल्ट 9 दिसंबर 2025 को जारी किया गया था.
2024 बैच के लिए शुरू हुई सिविल सर्विसेस की इस परीक्षा का पहला एग्जाम यानी प्रीलिम्स 16 जून 2024 को आयोजित किया गया था. इसका रिजल्ट 1 जुलाई 2024 को जारी किया गया था. इस एग्जाम में पास होने वाले कैंडिडेट्स को ही मेन्स में बैठने का मौका मिला था. इसके बाद मेन्य एग्जाम हुआ जिसे क्लीयर करने वाले कैंडिडेट्स ही पर्सनालिटी टेस्ट और इंटरव्यू राउंड तक पहुंचे. अब उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही फाइनल नतीजे जारी किए जा सकते हैं.
नतीजे जारी होने के बाद ऐसे कर पाएंगे चेक
नतीजे जारी होने के बाद आप रिजल्ट चेक करने के लिए यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in को ओपन करके देख सकते हैं. यहां पर आपको यूपीएससी सिविल सर्विसेस फाइन रिजल्ट 2024 का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें. इस पर क्लिक करने के बाद पीडीएफ फाइल आपके सामने ओपन हो जाएगी. इस पीडीएफ में अपना रोल नंबर चेक करें. रिजल्ट को भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट निकाल लें.