संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा एग्जाम 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी किया गया, जिसमें मिर्जापुर जिले के दो एसडीएम ने शानदार सफलता हासिल की है. हेमंत कुमार मिश्रा को 13वां रैंक और सौम्या मिश्रा को 18वां रैंक मिला है.
सौम्या मिश्रा वर्तमान में मड़िहान तहसील की एसडीएम हैं, जबकि हेमंत मिश्रा ट्रेनिंग पर हैं. जैसे ही रिजल्ट आया, दोनों अधिकारियों को जिलेभर से बधाइयां मिलने लगीं और उनका यह सफर बाकी युवाओं के लिए इंस्पिरेशन बन गया.
हेमंत मिश्रा का स्ट्रगल और सक्सेस की कहानी
हेमंत मिश्रा बिहार के बक्सर जिले के कुसरूपा गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता ओमप्रकाश मिश्रा एजुकेशन डिपार्टमेंट में अधिकारी हैं और माता नम्रता मिश्रा एक प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं. हेमंत की प्रीलिमिनरी स्टडीज बक्सर में हुई और उन्होंने 12वीं डीएवी पटना से पास की. इसके बाद उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया से ग्रेजुएशन किया और जेएनयू से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की.
हेमंत वर्तमान में जामिया मिलिया से पीएचडी कर रहे हैं. पीएचडी की पढ़ाई करते हुए उन्होंने पहली बार में ही पीसीएस एग्जाम पास की थी, जिसमें उन्हें 8वां रैंक मिला था. अब उन्होंने चौथे अटेम्प्ट में आईएएस एग्जाम पास कर 13वां रैंक प्राप्त किया है. वे अपनी सक्सेस का क्रेडिट अपने माता-पिता को देते हैं.
सौम्या मिश्रा का हार्ड वर्क और डेडिकेशन
सौम्या मिश्रा उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के पूर्वा कस्बे की रहने वाली हैं. उन्होंने स्कूलिंग राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय से की और 12वीं सरकारी स्कूल से पास की. सौम्या ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ी मल कॉलेज से जियोग्राफी में ग्रेजुएशन किया और फिर दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की. उनके पिता राघवेंद्र मिश्रा दिल्ली में प्रोफेसर हैं और माता हाउसवाइफ हैं.
सौम्या ने यह सक्सेस चौथे अटेम्प्ट में पाई है. एसडीएम के पद पर रहते हुए भी उन्होंने पढ़ाई के लिए समय निकाला और अपनी सक्सेस में डीएम प्रियंका निरंजन के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है.
जिला प्रशासन में खुशी का माहौल
हेमंत और सौम्या की सक्सेस से मिर्जापुर जिले में गर्व और खुशी का माहौल है. दोनों ने यह साबित कर दिया कि हार्ड वर्क, डेडिकेशन और परिवार के सहयोग से कोई भी टारगेट पाया जा सकता है. इनकी कहानी न सिर्फ यूपी के युवाओं के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक इंस्पिरेशन बन गई है.
ये भी पढ़ें: IAS बनने का सपना पूरा हुआ, अब करूंगी ये काम UPSC CSE की सेकेंड टॉपर हर्षिता गोयल ने बताया प्लान