स्कूली किताबों में पढ़ाएं जाएंगे ट्रैफिक नियम… तो ऐसे लगेगी सड़क हादसों पर लगाम?

केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है जिसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अब स्कूलों में सड़क सुरक्षा के बारे में पढ़ाया जाएगा. उन्होंने एनसीईआरटी को निर्देश दिए हैं कि वो कक्षा 1 से 12 तक के लिए ऑडियो और वीडियो के जरिए ऐसी पढ़ाई का इंतजाम करे जिससे बच्चे ट्रैफिक नियमों को अच्छी तरह समझ सकें.

एक कार्यक्रम के दौरान धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सड़क सुरक्षा कोई ऑप्शनल या वैकल्पिक चीज नहीं है बल्कि यह रोजमर्रा के जीवन में बेहद जरूरी है. इसलिए हम इसे इस शैक्षणिक साल यानी 2025-26 से लागू करेंगे. उन्होंने कहा कि बच्चों को उनकी उम्र और क्लास के हिसाब से समझाना जरूरी है ताकि वे छोटी उम्र से ही सही आदतें सीखें.

हर साल होते हैं 5 लाख सड़क हादसे

इस मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे. उन्होंने कुछ बहुत चिंताजनक आंकड़े बताए. गडकरी ने बताया कि हर साल भारत में करीब 5 लाख सड़क हादसे होते हैं. इनमें से लगभग 1.8 लाख लोगों की जान चली जाती है और 3 लाख से ज्यादा लोग घायल हो जाते हैं.

घायलों की मदद पर मिलेगा इनाम

सबसे दुखद बात ये है कि इन हादसों में मरने वालों में 10,000 से ज्यादा बच्चे ऐसे होते हैं, जिनकी उम्र 18 साल से कम होती है. यानी कई बार बच्चे भी ट्रैफिक नियमों की जानकारी न होने की वजह से हादसों का शिकार हो जाते हैं. सरकार ने ये भी फैसला किया है कि अगर कोई शख्स सड़क हादसे में घायल किसी व्यक्ति की मदद करता है तो उसे सरकार 25,000 रुपये का इनाम देगी. इसका मकसद है कि लोग मदद करने से डरें नहीं.