साल का 113वां दिन यानी 23 अप्रैल इतिहास में कला और अभिव्यक्ति के दो महान स्तंभों साहित्य और सिनेमा की क्षति के रूप में दर्ज है. इस दिन अंग्रेजी साहित्य के अमर रचनाकार विलियम शेक्सपियर ने दुनिया को अलविदा कहा था. वहीं भारतीय सिनेमा के दिग्गज निर्देशक सत्यजीत राय भी इसी दिन दिवंगत हुए थे.
23 अप्रैल की अहमियत केवल साहित्य और फिल्म तक सीमित नहीं है. यह दिन इंटरनेट और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में भी मील का पत्थर साबित हुआ. आज ही के दिन 2005 में यूट्यूब पर पहला वीडियो अपलोड किया गया था. जिसे इसके सह-संस्थापक जावेद करीम ने सैन डिएगो के चिड़ियाघर में शूट किया था. उस एक वीडियो से शुरुआत कर आज यूट्यूब एक ऐसा मंच बन गया है जहाँ हर मिनट लाखों की संख्या में व्यूज, लाइक्स और सब्सक्राइबर्स काउंट होते हैं.
23 अप्रैल को हुईं अन्य बड़ी घटनाएं-
1616 प्रसिद्ध नाटककार और कवि विलियम शेक्सपियर का निधन.
1660 स्वीडन और पोलैंड के बीच ओलिवा संधि पर समझौता.
1661 ब्रिटिश सम्राट चार्ल्स द्वितीय का राज्याभिषेक.
1858 भारत की आजादी के पहले संग्राम के सेनानी वीर कुंवर सिंह का निधन.
1981 सोवियत संघ ने भूमिगत परमाणु परीक्षण किया.
1984 वैज्ञानिकों ने पहली बार एचआईवी वायरस की पहचान की.
1985 कोका-कोला ने ‘न्यू कोक’ नाम से नया पेय बाजार में उतारा, जो असफल रहा और बाद में मूल पेय ‘कोका-कोला क्लासिक’ नाम से वापस लाया गया.
1987 सुप्रीम कोर्ट ने विधवाओं को संपत्ति में अधिकार दिए जाने का ऐतिहासिक फैसला सुनाया.
1992 फिल्म निर्देशक सत्यजीत राय का निधन.
1993 इरिट्रिया में इथियोपिया से स्वतंत्रता के लिए जनमत संग्रह शुरू हुआ.
1995 विश्व पुस्तक दिवस के रूप में 23 अप्रैल को पहली बार मनाया गया.
2005 यूट्यूब पर पहला वीडियो अपलोड किया गया.
2007 रूस के पहले निर्वाचित राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन का निधन.
2021 महाराष्ट्र के विरार में एक निजी अस्पताल के ICU में आग लगने से 14 कोविड मरीजों की मृत्यु.
2023 सिख अलगाववादी नेता अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी.
2024 मलेशिया में दो सैन्य हेलीकॉप्टरों की टक्कर में 10 सैनिकों की मौत.