उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP), प्रयागराज की ओर से जल्द ही यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर सकता है. यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह के अनुसार नतीजे 25 या 26 अप्रैल को घोषित किए जा सकते हैं. परिणाम UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किए जाएंगे, जिसे छात्र अपने रोल नंबर और जन्म तिथि के जरिए चेक कर सकेंगे. यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन 24 फरवरी से 12 मार्च तक किया गया था. मैट्रिक की परीक्षा में करीब 25.56 लाख और इंटर की परीक्षा में 25.77 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. पिछले साल यूपी बोर्ड इंटर और मैट्रिक के परिणाम 20 अप्रैल को घोषित किए गए थे. यूपी बोर्ड रिजल्ट से संबंधित सभी जानकारी के लाइव ब्लाॅग में दी जाएगी.
