संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इस एग्जाम में दिल्ली के आकाश गर्ग ने पूरे देश में पांचवां स्थान हासिल कर राजधानी का नाम रोशन कर दिया है. 24 साल के आकाश ने इस परीक्षा में दिल्ली का नाम रोशन किया है. आकाश ने एक बातचीत में बताया कि सफलता के पीछे लंबी पढ़ाई नहीं बल्कि फोकस और क्वालिटी एजुकेशन मायने रखती है.
आकाश ने कहा कि वह घंटों बैठकर पढ़ने में विश्वास नहीं करते. उनका मानना है कि पढ़ाई का तरीका और एकाग्रता ज्यादा जरूरी है. उन्होंने अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए तैयारी की जिसकी वजह से उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है. दिल्ली के रोहिणी इलाके के रहने वाले आकाश ने दसवीं तक की पढ़ाई गीतारत्न जिंदल पब्लिक स्कूल से और 12वीं तक की पढ़ाई सीआरपीएफ पब्लिक स्कूल से की है. उन्होंने गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है.
दूसरे अटेंप्ट में मिली सक्सेस
आकाश ने समाजशास्त्र को वैकल्पिक विषय के रूप में चुना और यह उनका दूसरा प्रयास था. पहले प्रयास में वे प्रारंभिक परीक्षा भी पास नहीं कर पाए थे. उन्होंने कहा पहली बार असफलता के बाद उन्होंने हार नहीं मानी और फिर से मेहनत की. इस बार पूरे आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दी और सफलता पाई. अपनी इस उपलब्धि का श्रेय आकाश ने अपने माता-पिता को दिया. उन्होंने कहा उनके माता-पिता ने हमेशा उनका हौसला बढ़ाया. उन्होंने ही उन्हें सिविल सेवा की तैयारी के लिए प्रेरित किया.
एजीएमयूटी कैडर किया सिलेक्ट
आकाश ने बताया कि उन्होंने आईएएस सेवा को चुना है और AGMUT कैडर (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) के लिए ऑप्ट किया है. उनका सपना है कि वह शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करें और समाज में सकारात्मक बदलाव लाएं. आकाश के पिता व्यवसाय करते हैं और मां गृहिणी हैं. उनकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है और वह गाजियाबाद में रहती हैं.